-
गुजरात के वडोदरा जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला गंभीरा पुल मंगलवार सुबह अचानक ढह गया, जिससे 4-5 वाहन महिसागर नदी में गिर गए। इस हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। (AP Photo)
-
हादसे का समय और स्थिति
यह हादसा सुबह करीब 7:30 बजे हुआ, जब पुल से वाहनें गुजर रही थीं। अचानक पुल का एक स्लैब ध्वस्त हो गया और 4-5 वाहन नदी में समा गए। वहीं, एक टैंकर हवा में आधा लटक गया, जबकि दो ट्रक पूरी तरह से डूब गए। (AP Photo) -
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल कर्मी और आपदा राहत टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। स्थानीय तैराकों की मदद से नदी से शव निकाले गए और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। वडोदरा के जिला कलेक्टर अनिल धमेलिया ने बताया कि अब तक 9 शव बरामद किए गए हैं और 6 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। (PTI Photo) -
जर्जर हालत में था पुल
गंभीरा पुल का निर्माण 1981 में शुरू हुआ था और 1985 में इसे जनता के लिए खोला गया था। यह पुल मुजपुर को आणंद के गंभीरा से जोड़ता था और मध्य गुजरात को सौराष्ट्र से जोड़ने वाला महत्वपूर्ण लिंक था। (AP Photo) -
समय के साथ पुल की हालत बेहद खराब हो चुकी थी, जिसकी शिकायतें स्थानीय विधायक और लोगों ने पहले ही की थीं। विधायक चैतन्य सिंह झाला ने पुल को लेकर चेतावनी दी थी और नया पुल बनाए जाने की मांग रखी थी। (PTI Photo)
-
चेतावनी के बावजूद नहीं रोकी गई आवाजाही
चौंकाने वाली बात यह है कि पुल की खराब स्थिति के बारे में प्रशासन को जानकारी थी, फिर भी वाहनों की आवाजाही जारी रही। हादसे के बाद यह सवाल उठ रहे हैं कि चेतावनी के बावजूद आवाजाही क्यों नहीं रोकी गई और रखरखाव में लापरवाही कैसे हुई। (AP Photo) -
मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने टेक्निकल एक्सपर्ट्स की टीम को जांच के लिए घटनास्थल पर भेजा है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। (PTI Photo) -
विपक्ष ने उठाए सवाल
गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता अमित चावड़ा ने हादसे का वीडियो शेयर करते हुए प्रशासन की लापरवाही पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि पुल की हालत खराब थी, इसके बावजूद प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। (AP Photo) -
यातायात प्रभावित, लंबा जाम
पुल के टूटने से वडोदरा और आणंद के बीच यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं और पुलिस ने यातायात डायवर्ट कर दिया है। अब लोगों को वडोदरा से आणंद या आणंद से वडोदरा जाने के लिए 40 किलोमीटर लंबा रास्ता तय करना पड़ेगा। (PTI Photo)
(यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर के प्रवेश द्वार के पास भूलकर भी न लगाएं ये 10 फूल, तरक्की में बन सकते हैं बाधा)
