-
कर्नाटक में इन दिनों भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण तुंगभद्रा बांध में जरूरत से ज्यादा पानी भर गया है। इसकी वजह से रविवार देर रात इस बांध के गेट की एक चेन टूट गई।(PTI Photo)
-
बताया जा रहा है कि पानी के भारी दबाव के कारण तुंगभद्रा बांध का गेट नंबर 19 ढह गया, जिससे नदी में अचानक पानी बहने लगा। बताया जा रहा है कि बांध से लगभग 35,000 क्यूसेक पानी बह गया है। (PTI Photo)
-
इस घटना के कारण आंध्र प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (APSDMA) ने कृष्णा नदी के किनारे स्थित क्षेत्रों में निवासियों के लिए तत्काल बाढ़ चेतावनी जारी कर दी है। यानी (PTI Photo)
-
APSDMA के अनुसार पानी का कुल डिस्टार्च 48,000 क्यूसेक तक पहुंचने की संभावना है। आने वाले दिनों में पानी का स्तर और बढ़ सकता है, जिससे नदी के किनारे बसे लोगों के लिए खतरा उत्पन्न हो सकता है। (PTI Photo)
-
APSDMA के प्रबंध निदेशक ने कृष्णा नदी के तटों के पास रह रहे लोगों को नदी को पार न करने की सलाह भी दी है। वहीं, कोप्पल के जिला प्रभारी मंत्री शिवराज तंगदागी रविवार सुबह बांध पर पहुंचे और स्थिति का आकलन किया। (PTI Photo)
-
Kमौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि 19वें गेट को हुए नुकसान की मरम्मत बांध से लगभग 60 हजार मिलियन क्यूबिक फीट पानी छोड़ने के बाद ही शुरू हो सकती है। (PTI Photo)
-
बता दें, तुंगभद्रा बांध कर्नाटक में एक महत्वपूर्ण जल स्रोत और बाढ़ नियंत्रण के रूप में कार्य करता है। इसमें कुल 33 गेट हैं। इस बांध का निर्माण साल 1949 में शुरू हुआ था, जो 1953 में बनकर तैयार हुआ। (PTI Photo)
(यह भी पढ़ें: ये है ‘दुनिया की सबसे सेक्सी एथलीट’, पेरिस ओलंपिक में टैलेंट के साथ खूबसूरती से बनाया लोगों को दीवाना)
