-
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में स्थित लॉजिक्स मॉल में भीषण आग लग गई है। आग लगने से शॉपिंग कर रहे लोगों में अफरातफरी मच गई है।
-
यह आग दोपहर करीब 12:15 बजे लगी थी। इस घटना के वक्त काफी लोग मॉल में मौजूद थे। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।
-
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। हालांकि आग लगने के कारण शॉपिंग मॉल में धुंआ भर गया है।
-
धुंआ भरने के कारण मॉल में मौजूद लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। धुंए के गुबार के बीच मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम हेलमेट लगाकर बचाव कार्य में जुटे नजर आए।
-
फायर फाइटर्स के साथ मॉल के सुरक्षा कर्मी भी अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित मॉल के बाहर निकालते दिखाई दिए। बताया जा रहा है कि लॉजिक मॉल के फर्स्ट फ्लोर मौजूद एक कपड़े के शोरूम में आग लगी थी।
-
आग लगने के बाद मॉल को पूरी तरह से खाली करवा लिया गया है। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है।
-
वहीं इस मॉल में आग लगने की वजह का पता अभी तक नहीं चल पाया है। बता दें, नोएडा में यह मॉल साल 2016 में खोला गया था। इस मॉल में दिन भर शॉपिंग करने वालों की भीड़ जुटी रहती है।
(Photos Source: ANI Video)
(यह भी पढ़ें: अनंत-राधिका के संगीत में जस्टिन बीबर को मिल रहे 83 करोड़, जानिए कितनी है सिंगर की नेटवर्थ)