-
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को लोकसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पूर्ण बजट पेश करेंगी। इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा चुनाव से पहले 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया था। (Express Photo)
-
जुलाई में सीतारमण लगातार सातवां बजट और लगातार छठा पूर्ण बजट पेश करके एक रिकॉर्ड बनाएंगी। वह 23 जुलाई को बजट पेश करते ही लगातार सातवीं बार ऐसा करने वाली देश की पहली महिला वित्त मंत्री बन जाएंगी। (REUTERS Photo)
-
इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने वित्त मंत्री रहते हुए लगातार 6 बार बजट पेश किया था। उन्होंने 1959-1964 के बीच पांच वार्षिक बजट और एक अंतरिम बजट पेश किया था। (Express Photo)
-
इसी के साथ ही, सीतारमण लगातार पांच बजट पेश करने वाले वित्त मंत्रियों मनमोहन सिंह, अरुण जेटली, पी चिदंबरम और यशवंत सिन्हा को पीछे छोड़ चुकी हैं। (Express Photo)
-
हालांकि, पूर्व वित्त मंत्री सीडी देशमुख भी लगातार 7 बार बजट पेश कर चुके हैं। ऐसे में निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को बजट पेश करने के बाद उनकी बराबरी पर आ जाएंगी। (PTI Photo)
-
राजनीति में आने से पहले सीतारमण ब्रिटेन में कॉरपोरेट जगत का हिस्सा थीं। अपने राजनीतिक करियर में उन्होंने और भी कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की है। (Express Photo)
-
2017 में वह पहली महिला रक्षा मंत्री बनी। इससे पहले वह उद्योग और वाणिज्य मंत्री थीं। अरुण जेटली के बीमार होने पर उन्होंने 2019 के आम चुनाव के बाद नवनिर्वाचित मोदी सरकार में वित्त विभाग का प्रभार संभाला था। (Express Photo)
-
वहीं, निर्मला सीतारमण के नाम मोदी सरकार में लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए मंत्री के रूप में शामिल होने वाली पहली महिला बनने का रिकॉर्ड भी है। (PTI Photo)
-
बता दें, साल 2019 में देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री के तौर पर निर्मला सीतारमण ने पहला बजट भाषण पेश किया था। इससे पहले, इंदिरा गांधी ने भारत की प्रधानमंत्री रहते हुए थोड़े समय के लिए अतिरिक्त विभाग के रूप में वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाला था। (PTI Photo)
(यह भी पढ़ें: डेमोक्रेसी की नई रिपोर्ट में अमेरिका और पूरे यूरोप की खुली पोल, भारतीयों ने दिखाई अपनी ताकत)
