-

अमेरिका ने सीरिया पर 59 टॉमहैंक क्रूज मिसाइलों से हमला किया। अमेरिका की तरफ से कहा गया है कि कैमिकल हमके के बाद आई तस्वीरों को देखकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भावुक हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने हमला करने का फैसला किया। (Qasioun News Agency, via AP)
-
सीरिया संकट में अमेरिका सीरिया की बशर अल असद के खिलाफ है। वह वहां तानाशही को हटाकर लोकतंत्र को स्थापित करने का दावा करता रहा है। (Qasioun News Agency, via AP)
-
लेकिन सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद को रूस का समर्थन प्राप्त है। वह अमेरिका को कामयाब नहीं होने देते। (Qasioun News Agency, via AP)
-
विश्व शांति की चिंता करने और दुनिया को महाविनाशकारी हथियारों से बचाने का जिम्मा संयुक्त राष्ट्र का है। (Qasioun News Agency, via AP)
-
सभी संगठन सीरिया सरकार को खदेड़ना चाहते हैं। (Qasioun News Agency, via AP)
-
जिस इलाके में कथित कैमिकल हमला हुआ वह विद्रोहियों के ही कब्जे में था। (Qasioun News Agency, via AP)
कैमिकल हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली थी। सीरिया और रूस दोनों ने ऐसे किसी हमले से इंकार किया था। हमले में 100 के करीब लोगों की जान गई। (Qasioun News Agency, via AP)