Diwali 2019: छोटी दिवाली पर शनिवार (26 अक्टूबर, 2019) को भगवान श्रीराम की नगरी यानी कि अयोध्या रोशनी से जगमग नजर आई। पूरे शहर में भव्यता के साथ सरयू नदी किनारे राम की पैड़ी पर 5.5 लाख दीये जलाए गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा आयोजित इस Deepotsav कार्यक्रम ने इस दौरान Guinness World Records में भी जगह बनाई। दरअसल, यहां पर सबसे बड़े स्तर पर तेल के लैंप जलाए गए। यह रिकॉर्ड उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग और राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के प्रयास से हासिल हुआ है। आयोजन के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नया घाट पर आरती भी की। (सभी फोटोः पीटीआई) -
अयोध्या में शनिवार को सरयू नदी किनारे घाट पर कुछ ऐसा समां नजर आया।
-
सरयू नदी के तट पर दीप प्रज्जवलित कर छोटी दिवाली मनाते और खुशियां बांटते लोग।
-
दीपोत्सव के जश्न के दौरान श्रीराम, सीता और लक्ष्मण का रूप धारण किए कलाकारों के साथ यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रोग्राम के दौरान कहा कि जब हम अयोध्या की बात करते हैं, तो हमारे मस्तिष्क में 'राम राज्य' आता है। शासन की योजनाएं, जिस प्रतिबद्धता के साथ देश में लागू करी गई, ये आधुनिक 'राम राज्य' का अवतरण है, जिसमें सबको समान रूप से सब तक विकास पहुंचा। वहीं, कार्यक्रम के बीच सरयू नदी के किनारे कैमरे के आगे पोज़ देता साधु।
-
सरयू नदी के किनारे दीप जलाकर छोटी दिवाली मनाते हुए श्रद्धालु और अन्य लोग।
राम की पैड़ी के नजदीक रौशन घाट पर सेल्फी लेते हुए एक साधु। (सभी फोटोः पीटीआई)
