-
आज पूरे देश में गंगा दशहरा की धूम मची हुई है। हरिद्वार से लेकर काशी तक, श्रद्धालुओं ने गंगा दशहरा के पावन अवसर पर गंगा नदी में लाखों की संख्या में स्नान किया है। (ANI Photo)
-
हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी को गंगा दशहरा मनाया जाता है। हिंदू धर्म में गंगा दशहरा का बहुत महत्व है। (ANI Photo)
-
गंगा दशहरा को लेकर कहा जाता है कि इसी दिन भगीरथ की तपस्या के बाद मां गंगा धरती पर अवतरित हुई थीं। तभी से गंगा दशहरा पर मां गंगा की पूजा और उसमें आस्था की डुबकी लगाने की परंपरा चली आ रही है। (ANI Photo)
-
पुरानी मान्यता के मुताबिक, गंगा दशहरा पर गंगा स्नान करने से देवता खुश होते हैं। इस दिन श्रद्धालु गंगा नदी में खड़े होकर गंगा स्तोत्र का पाठ करते हैं और मां गंगा से पापों से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना करते हैं। (ANI Photo)
-
इसके साथ ही लोग परिवार में सुख-समृद्धि और बरकत की कामना करते हुए धार्मिक अनुष्ठान करते हैं। लोगों का मानना है कि गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान करने से मानसिक शांति मिलने के साथ-साथ जीवन के कष्ट भी दूर होते हैं। (ANI Photo)
-
ऐसे में देर रात से ही देश के अलग-अलग राज्यों में गंगा घाट पर श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। इस मौके पर हरिद्वार, प्रयागराज, वाराणसी और पटना सहित कई पवित्र स्थानों के गंगा घाटों पर भारी भीड़ देखी गई। (ANI Photo)
-
इस साल दशमी तिथि 15 तारीख की देर रात 2 बजकर 34 मिनट पर शुरू हो गई थी। वहीं, दशमी तिथि 16 तारीख की रात 4 बजकर 45 मिनट तक यानी 17 तारीख की सुबह तक रहेगी। (ANI Photo)
-
बता दें, गंगा भारत में बहने वाली एक नदी है जो उत्तराखंड के गंगोत्री से निकलती है। यह भारतीय राज्यों उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल से होकर गुजरती है। (ANI Photo)
(यह भी पढ़ें: सिक्किम में कुदरत का कहर, भारी बारिश के बीच भूस्खलन से 9 लोगों की मौत, देखें लैंडस्लाइड का यह भयावह मंजर)
