-
चिलचिलाती गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है, वहीं राजधानी दिल्ली में लोगों को जल संकट का भी सामना करना पड़ रहा है। इस जल संकट ने अब दिल्लीवासियों का पारा और चढ़ा दिया है। (PTI Photo)
-
जल संकट के बीच लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है और उन्होंने प्रदर्शन करने के साथ-साथ अब दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में तोड़फोड़ भी कर दी है। (ANI Photo)
-
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जल बोर्ड ऑफिस पर पथराव किया है। वहीं, कुछ लोग खाली मटका लेकर यहां पहुंचे और ऑफिस की खिड़की पर लगे शीशे चकनाचूर कर दिए। (ANI Photo)
-
इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि दिल्ली जल बोर्ड ऑफिस में टूटे हुए खिड़की के शीशे और टूटे हुए मिट्टी के बर्तन दिखाई दे रहे हैं। पानी की किल्लत और इस तोड़फोड़ के बाद सियासी घमासान और तेज हो गया है। (ANI Photo)
-
इस घटना के बाद से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आम आदमी पार्टी आमने सामने आ गई हैं। दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर दिल्ली जल बोर्ड ऑफिस में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है। (ANI Photo)
-
उन्होंने ट्विटर पर इस संबंध में एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “देखिए बीजेपी के पटके पहने नेता और भाजपा नेता ज़िंदाबाद लगाते कार्यकर्ता, दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर में सरकारी संपत्ति को तोड़ते हुए। जगह जगह पानी की पाइपलाइन कौन तुड़वा रहा है? किसका षड्यंत्र है?” (PTI Photo)
-
तो दूसरी तरफ बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने कहा, “यह स्वाभाविक है। जब लोग गुस्से में होते हैं तो कुछ भी कर सकते हैं। मैं भाजपा कार्यकर्ताओं का आभारी हूं जिन्होंने उन लोगों को नियंत्रित किया। यह सरकार और लोगों की संपत्ति है। इस संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से कोई फायदा नहीं है।” (PTI Photo)
-
बता दें, दिल्ली में कई जगहों पर पानी की भारी कमी हो रही है और लोग बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं। एक तरफ आम आदमी पार्टी का कहना है कि हरियाणा सरकार दिल्ली को उसके हक का पानी नहीं दे रही है। (PTI Photo)
-
वहीं दूसरी तरफ बीजेपी आरोप लगा रही है कि आम आदमी पार्टी की सरकार का वाटर मैनेजमेंट गड़बड़ है। उनका मानना है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं की टैंकर माफिया से मिलीभगत के कारण दिल्ली में पानी की किल्लत हो रही है। (PTI Photo)
(यह भी पढ़ें: गंगा दशहरा पर उमड़ी भीड़, लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हरिद्वार, प्रयागराज, बनारस, और पटना में लगाई आस्था की डुबकी)