-
Chirag Paswan LJP, Bihar Elections 2020: बिहार विधानसभा चुनाव में जुबानी हमलों के बीच राज्य की राजनीति के तीनों महत्वपूर्ण किरदार एक साथ एक फ्रेम में दिखाई दिए। हम बात कर रहे हैं नीतीश कुमार, चिराग पासवान और तेजस्वी यादव की। मंगलवार 20 अक्टूबर को लोक जनशक्ति पार्टी के पटना दफ्तर पर दिवंगत नेता रामविलास पासवान के श्राद्ध कार्यक्रम के बाद ब्रह्मभोज का आयोजन किया गया था। इसी कार्यक्रम में तीनों नेता एक साथ दिखाई दिए।

इस कार्यक्रम के लिए चिराग पासवान की तरफ से राज्य के तमाम नेताओं को निमंत्रण भेजा गया था। नीतीश कुमार को भी न्योता गया था। पिछले कई दिनों से चिराग के साथ चली आ रही कड़वाहट के बाद भी नीतीश कुमार कार्यक्रम में पहुंचे। चिराग ने नीतीश कुमार के पैर छू कर आशीर्वाद लिये। 
नीतीश कुमार के बाद वहां तेजस्वी यादव भी पहुंचे। लंबे अरसे बाद बिहार के तीनों बड़े नेता जो आपस में एक दूसरे से राजनीतिक लड़ाई लड़ रहे हैं साथ दिखाई दिए। 
नीतीश कुमार और चिराग पासवान के बीच की दरार तस्वीरों में भी नजर आई। दोनों साथ तो बैठे लेकिन ज्यादातर शांत ही दिखाई दिए। 
स्थानीय मीडिया की मानें तो एक दूसरे के बगल में बैठकर भी दोनों नेताओं के बीच कोई खास बातचीत नहीं हुई। -
चिराग पासवान ने बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी को भी निमंत्रण भेजा था। हालांकि सुशील मोदी ने खराब सेहत का हवाला देते हुए आने में असमर्थता जताई।

तस्वीर में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे चिराग पासवान के साथ नजर आ रहे हैं। -
All Photos: PTI & ANI