-
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने सोमवार को पुलिस दल पर हमला कर दिया। इसके बाद हुई मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 25 जवान शहीद हो गए, जबकि 6 जवान घायल हो गए।
-
घात लगाए नक्सलियों ने हमला दोपहर करीब 12.25 बजे उस समय किया जब सीआरपीएफ की एक यूनिट पेट्रोलिंग कर रही थी। घायल जवानों को हेलिकॉप्टर से इलाज के लिए रायपुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
-
राज्य के नक्सल मामलों के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने बताया कि सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुरकापाल के करीब नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला किया। इस हमले में सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन के छह जवान घायल हो गए जिसमें निरीक्षक स्तर का एक अधिकारी भी शामिल है।
-
घायल जवानों को हेलिकॉप्टर से इलाज के लिए रायपुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। (Photo: ANI)
-
इस हमले में सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन के छह जवान घायल हो गए जिसमें निरीक्षक स्तर का एक अधिकारी भी शामिल है। (Photo: ANI)