-
नागरिकता कानून (CAA) के विरोध में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी करते हुए गाड़ियों और पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया। पुराने शहर में हुए इस हिंसक प्रदर्शन पर काबू के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। (Express photo by Vishal Srivastav)
-
ये प्रोटेस्ट शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था। लेकिन दोपहर होते-होते लोग हिंसक हो उठे और सड़क पर खड़ी गाड़ियों जिनमें कुछ समाचार चैनलों के ओबी वैन भी शामिल थे में आग लगा दी। (Express photo by Vishal Srivastav)
-
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों को भी नहीं छोड़ा और उसे भी आग के हवाले कर दिया। (Express photo by Vishal Srivastav)
-
हिंसा करने वाले ज्यादातर प्रदर्शनकारी अपने मुंह को ढक कर उपद्रव कर रहे थे। (Express photo by Vishal Srivastav)
-
उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा है कि जो भी सरकारी संपत्तियों को नुकसान करने का दोषी पाया जाएगा उसे उसकी कीमत चुकानी होगी। (Express photo by Vishal Srivastav)
-
पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कई लोगों को हिरासत में भी लिया जिसमें मैग्सेसे पुरस्कार विजेता संदीप पांडे का नाम भी शामिल है। (Express photo by Vishal Srivastav)
-
प्रदर्शनकारी बेखौफ होकर पुलिस पर हमला करते कैमरे में कैद हुए। इन हिंसक प्रदर्शनों के चलते हजरतगंज समेत कई मार्केट बंद करने पड़े। (Express photo by Vishal Srivastav)
-
उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ियों के साथ ही पुलिस पोस्ट पर भी आग लगा दी। (Express photo by Vishal Srivastav)
-
प्रोटेस्टर्स ने लखनऊ के परिवर्तन चौक इलाके में सरकारी बस को आग के हवाले कर दिया। (Express photo by Vishal Srivastav)
परिवर्तन चौक का इलाका शहर के प्रमुख जगहों में शामिल है। इसी के पास शहर के डीएम का आवास भी है। (Express photo by Vishal Srivastav) -
पुलिस ने आंसू गैस और रबर बुलेट्स की मदद से प्रोटेस्टर्स को काबू करने की तमाम कोशिशें की। (Express photo by Vishal Srivastav)
