-
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग गुरुवार, 6 नवंबर को शांतिपूर्ण माहौल में पूरी हुई। इस चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हुआ। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें नजर आईं। (PTI Photo)
-
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव और कई अन्य प्रमुख नेताओं ने अपने-अपने बूथों पर वोट डालकर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लिया। (ANI Photo)
-
लेकिन इस बार के मतदान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खास चर्चा में रहीं। इन तस्वीरों ने न सिर्फ लोकतंत्र के प्रति लोगों की आस्था को दिखाया, बल्कि इस बात को भी साबित किया कि बिहार का मतदाता किसी भी स्थिति में मतदान का अधिकार निभाने से पीछे नहीं हटता। (ANI Photo)
-
बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं का जज़्बा
इस तस्वीर में एक बुजुर्ग व्यक्ति व्हीलचेयर पर बैठकर मतदान केंद्र पहुंचे। उनके साथ एक स्काउट गाइड की छात्रा और सुरक्षाकर्मी उनकी मदद करते दिखे। उम्र और शारीरिक कमजोरी के बावजूद उनका उत्साह देखने लायक था। (ANI Photo) -
वहीं, दूसरी ओर एक तस्वीर में ग्रामीण इलाके के लोग एक बुजुर्ग महिला को खाट (चारपाई) पर लिटाकर मतदान केंद्र तक ले जाते नजर आए। यह दृश्य देखकर हर कोई भावुक हो गया। (PTI Photo)
-
नदी पार कर वोट डालने पहुंचे मतदाता
दानापुर (पटना) की तस्वीरों में लोग नाव के जरिए गंगा नदी पार करते दिखे। मतदाता सुबह से ही नाव में सवार होकर अपने-अपने मतदान केंद्रों की ओर निकले। यह नजारा बताता है कि गांवों की दूरी या भौगोलिक कठिनाइयां भी लोगों के लोकतांत्रिक उत्साह को कम नहीं कर पाईं। (PTI Photo) -
बुजुर्गों का लोकतंत्र के प्रति समर्पण
वैशाली, बेगूसराय और सीवान जैसे जिलों से भी प्रेरणादायक तस्वीरें सामने आईं। कहीं चुनाव अधिकारी मतदाताओं का स्वागत करते दिखे, तो कहीं बुजुर्ग अपने इंक लगे हुए उंगलियां दिखाते हुए गर्व महसूस कर रहे थे। (ANI Photo) -
लोकतंत्र का पर्व बना बिहार चुनाव
बिहार के कई इलाकों में पहली बार मतदान करने वाले युवा भी लाइन में खड़े होकर गर्व से अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। वहीं, सुरक्षा बलों ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखा। (ANI Photo) -
इन तस्वीरों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि लोकतंत्र की असली ताकत जनता में है। चाहे उम्र कितनी भी हो, रास्ता कितना भी कठिन क्यों न हो — जब बात देश के भविष्य की हो, तो बिहार का हर नागरिक लोकतंत्र का यह पर्व पूरे दिल से मनाता है। (ANI Photo)
(यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025 Phase 1: बिहार के दिग्गज नेताओं ने किया मतदान, परिवार संग दिखे तेजस्वी और लालू यादव, देखें कौन-कहां वोट डालने पहुंचा)