-

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन जारी हैं। दिल्ली का शाहीन बाग इन आंदोलनों की पहचान बन चुका है। यहां की तर्ज पर सोमवार को मुंबई में भी आंदोलन शुरू हुआ। रविवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में विरोध जताने के लिए हजारों लोग जुटे। भीड़ वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर महिलाओं ने हाथों में तिरंगा लेकर अपना विरोध जताया। रैली में उमड़ी भीड़ की तस्वीरें ट्वीट कर लोग इस प्रदर्शन को प्रायोजित बताने वालों पर निशाना साध रहे हैं। खासकर उन लोगों पर जिन्होंने आरोप लगाया था कि पांच-पांच सौ रुपये लेकर महिलाओं को धरना स्थल पर बैठाया जा रहा है।
-
अरशद कुरैशी @zamzamnd ने लिखा, "पांच सौ रुपये गैंग के पास यह शक्ति नहीं है कि वह अपनी सरकार जो रिजर्व बैंक के धन पर चल रही है, उसे काला धन या जन धन दे सके। स्टैच्यू के लिए 3000 करोड़ रुपये खर्च कर दिए गए जबकि लोग अभी भी फुटपाथ और रेलवे स्टेशन पर सो रहे हैं। वक्त आ गया है।" मुंबई में विरोध-प्रदर्शन करती महिलाएं। (Express photo by DEEPAK JOSHI)
-
उत्तर प्रदेश की राजधानी टि्वटर यूजर @Mickey63448168 ने लिखा, "दे तो देते, पर इतने सारे लाने की बात नहीं हुई थी। हद है यार आप लोगों से भी। अभी दिल्ली चुनाव भी लड़ना है। उसकी रैली मे भी तो लोग बुलाने हैं पैसे दे के। सब यहीं लगा देंगे तो बाकियों को कैसे बुलाएंगे।" लखनऊ में प्रदर्शन करतीं मुस्लिम महिलाएं। (Express photo by Vishal Srivastav)
सानिया अहमद @SaniaAhmad1111 ने दिल्ली के शाहीन बाग की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, "आज शाहीन बाग में मौजूद सभी लोगों को पांच-पांच सौ रुपये देने की कोशिश करो।" उनके इस ट्वीट पर संवर अली @advsanwar ने लखनऊ के घंटाघर की यह तस्वीर शेयर की है। -
चौधरी मोहम्मद अहमद @Ahmad_Aligarian ने यह तस्वीर अपने टि्वटर अकाउंट पर शेयर की है और लिखा है, "रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने वो नोट नहीं छापा जो शाहीन बाग की बहनों को खरीद सके।"
-
प्रदीप गुप्ता @68pradeepgupta लिखते हैं, "यह जन सैलाब चिरकुट भक्तों के मुंह पर तमाचा है।" नई दिल्ली के तुर्कमान गेट पर सीएए और एनआरसी के विरोध में बैठीं प्रदर्शनकारी महिलाएं। (EXPRESS PHOTO BY PRAVEEN KHANNA)
-
प्रदीप गुप्ता @68pradeepgupta लिखते हैं, "यह जन सैलाब चिरकूट भक्तों के मुंह पर तमाचा है।" महाराष्ट्र के थाने में एनआरसी और सीएए के खिलाफ प्रदर्शन करती मुस्लिम महिलाएं। (Photo: PTI)
-
टि्वटर यूजर @BhaktSlayer4 ने लिखा, "भाजपा को इलेक्टोरल बॉन्ड बेच-बेच कर और आरबीआई को लूट के भी इन लोगों को खरीदने की औकात नहीं है क्योंकि ये लोग बिकाऊ नहीं हैं।" लखनऊ के घंटाघर के समीप प्रदर्शनकारी महिला। (Express photo by Vishal Srivastav)