-
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में देश के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन की खबरें सामने आई हैं। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के इस टकराव के चलते मेंगलुरु में 2 और लखनऊ में 1 प्रदर्शनकारी की मौत भी हो चुकी है। गुजरात के अहमदाबाद के शाह-ए-आलम इलाके में भी प्रदर्शनकारियों ने जमकर हिंसा की। पुलिस वालों पर भीड़ जानवरों की तरह टूट पड़ी। इस हमले में डीसीपी, एसीपी, कई इंसपेक्टरों समेत 19 पुलिसवाले जख्मी हुए। उपद्रवियों की हिंसा का शिकार एसीपी राजपाल सिंह भी हुए।
-
भीड़ ने ईंट पत्थरों से हमला कर एसीपी राजपाल सिंह का सिर फोड़ दिया। फिर भी राजपाल सिंह ड्यूटी पर जमे रहे।
-
सोशल मीडिया में राजपाल सिंह की ये तस्वीर शेयर हो रही है औऱ लोग उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं।
-
अहमदाबाद के शाह-ए-आलम इलाके में उपद्रवियों ने जमकर तांडव किया।
-
पुलिस पर उग्र भीड़ पत्थर औऱ तलवार लेकर टूट पड़ी।
-
पुलिसवाले इन उपद्रवियों के सामन बेहद असहाय दिखे।
-
बस में चढ़ने की कोशिश कर रहा एक पुलिसकर्मी लड़खड़ा गिर गया तो भीड़ उस पर बेरहमी से टूट पड़ी। इसका विडियो वायरल हुआ है।
-
हिंसक भीड़ में ही कुछ ऐसे युवा दिखे, जिन्होंने पुलिसवालों को उपद्रवियों से बचाया। खास बात यह है कि ये युवा भी सीएए के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन का हिस्सा थे।
