-
उत्तर प्रदेश पुलिस को एक कुख्यात बदमाश को ठिकाने लगाने में सफलता मिली है। सोमवार तड़के बुलंदशहर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में इनामी बदमाश अमित उर्फ कलुआ ढेर हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सफेद रंग की स्विफ्ट कार में सवार कलुआ और उसका साथी चेकिंग के लिए लगे पुलिस बैरियर को टक्कर मारकर भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर गोली चलाना शुरू कर दिया। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने कलुआ को मार गिराया, जबकि उसका साथी मौके से भागने में कामयाब हो गया। (Photo Source: ANI)
-
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, कलुआ बहुत ही शातिर और खतरनाक बदमाश था। (Photo Source: ANI)
-
कलुआ जगवीर हत्याकांड का मुख्य आरोपी था और उस पर 50 हजार रुपए का इनाम रखा गया था। इस हत्या के बाद से ही कलुआ फरार चल रहा था। (Photo Source: ANI)
-
पुलिस ने बताया कि कलुआ के खिलाफ हत्या और रंगदारी के दर्जनों मामले दर्ज थे। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी के पास से लाइसेंसी रिवॉल्वर और अवैध हथियार बरामद किया है। (Photo Source: ANI)
