-
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने आज यूपी विधानसभा में अपना पहला भाषण दिया। इस दौरान कई विधायक और मंत्री सोते देखे गए। इन सारी तस्वीरों को इंडियन एक्सप्रेस के कैमरामैन विशाल श्रीवास्तव ने कैद कर लिया। बता दें भाजपा को यूपी विधानसभा में 323 सीटें मिली है। (Express Photo by Vishal Srivastav)
-
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब 15 तक बोले। योगी ने अपने भाषण में विकास की बात कही। (Express Photo by Vishal Srivastav)
-
अपने भाषण में योगी ने साफ किया वो जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना चाहते हैं। (Express Photo by Vishal Srivastav)
-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि , ”लोकतंत्र में किसी को भी भेदभाव महसूस नहीं होना चाहिए। उम्मीदों पर खरा उतरना है। हम सभी का लक्ष्य एक ही होना चाहिए।'' (Express Photo by Vishal Srivastav)
-
अपने 15 मिनट के भाषण में योगी ने कहा कि,'' यूपी को नंबर एक राज्य बनाना है। सदन उत्तर प्रदेश की 22 करोड़ जनता के बारे में सोच सके, सत्तापक्ष और विपक्ष उस उद्देश्य के लिए कार्य कर सके जिसके लिए जनता ने हमें चुना है।”(Express Photo by Vishal Srivastav)
-
योगी ने विपक्ष ने अपील की कि हम सभी का लक्ष्य एक ही होना चाहिए। जनता की समस्या के समाधान में विपक्ष भी सहयोग करे। (Express Photo by Vishal Srivastav)

माननीय विधायक सो रहे हैं या नहीं, ये तो हम स्पष्ट रूप से नहीं कह सकते, मगर तस्वीरें देखकर आप खुद तय कीजिए। (Express Photo by Vishal Srivastav) -
योगी ने कहा कि, ''विकास दर और उत्तर प्रदेश के आम जन की समस्या को देखा जाए तो हम अभी बहुत पीछे हैं। क्या यह हो सकता है कि यह सदन चर्चा का एक मंच बन सके…उच्च लोकतांत्रिक मूल्यों का एक आदर्श बन सके।” (Express Photo by Vishal Srivastav)
-
विधानसभा में योगी के भाषण के दौरान बीजेपी विधायकों की भाव-भंगिमाएं। (Express Photos/Vishal Srivastav)