-
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार (2 अप्रैल) को भारत बंद के समर्थन में बोले। उन्होंने इसी के साथ सड़क पर उतरने वाले दलितों को सलाम किया। उन्होंने कहा, "दलितों को भारतीय समाज के सबसे निचले पायदान पर रखना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के डीएनए में है। जो इस सोच को चुनौती देता है, उसे वे हिंसा से दबाते हैं।" कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, "हजारों दलित भाई-बहन आज सड़क पर उतरकर नरेंद्र मोदी सरकार से अपने अधिकारों की रक्षा की मांग उठा रहे हैं। हम उन सभी को सलाम करते हैं।" आपको बता दें कि दलित संगठनों ने आज (2 अप्रैल) भारत बंद बुलाया है। ऐसा एससी-एसटी एक्ट के मामले में सुप्रीम कोर्ट में फैसले को लेकर हुआ है। छह राज्यों में बड़े स्तर पर इसका असर देखने को मिला, जिनमें मध्य प्रदेश और राजस्थान में हिंसक प्रदर्शन भी हुए। खबर लिखे जाने तक 5 की मौत और 30 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी है।
-
बिहार के बेतिया में एक रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की गई। इससे आसपास मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया। (फोटोः ईएनएस)
-
पंजाब के मोगा में भी दलितों के प्रदर्शन को लेकर काफी तनावपूर्ण स्थिति देखने को मिली। हालात काबू में रहें, इसलिए यहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। (फोटोः ईएनएस)
राजस्थान के जयपुर में भी भारत बंद का असर देखने को मिला। जयपुर में ट्रेन रोकी गई। (फोटोः एएनआई) -
एससी-एसटी प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर मध्य प्रदेश के मुरैना में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक बाधित कर दिया। कुछ लोगों ने एक कार को भी आग के हवाले कर दिया। (फोटोः एएनआई)
-
उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी दलितों का प्रदर्शन हिंसक हो गया। रास्ते में वाहनों के साथ तोड़फोड़ की गई। (फोटोः एएनआई)
-
राजस्थान के बाड़मेर में भी हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए। कुछ घरों को भी नुकसान पहुंचाया गया। (2 अप्रैल की तस्वीर)
-
भारत बंद का असर उत्तर प्रदेश के हापुड़ में भी देखने को मिला। प्रदर्शनकारियों ने यहां गाड़ियों में आग लगी दी और बवाल मचाया। (फोटोः एएनआई)
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एससी/एसटी प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर हो रहे प्रदर्शन के दौरान गोलियां चलीं। बीच बाजार में एक शख्स पिस्तौल से गोली चलाता देखा गया, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। (फोटोः एएनआई)