-
अधिनियम’ (Women reservation Bill) दो तिहाई बहुमत से पारित हो गया। विधेयक विरोध में सिर्फ 2 सांसदों ने वोटिंग की। दोनों ही AIMIM के सांसद थे। एक AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और दूसरे इम्तियाज जलील। (Photo: PTI)
-
महिला आरक्षण विधेयक के विरोध में असदुद्दीन ओवैसी में अपने कई तर्क रखे। सोशल मीडिया में एक तबका उनके स्टैंड का काफी तारीफ भी कर रहा है। हालांकि प्रशंसा और निंदा के साथ ही असदुद्दीन ओवैसी मीडिया और सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन चुके हैं। (Photo:ANI)
-
असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद लोकसभा सीट से चुनकर संसद पहुंचते हैं। साल 2019 में भी वह वहीं से जीते और सांसद बने।(Photo: PTI)
-
2019 में असदुद्दीन ओवैसी ने जो हलफनामा दिया था उसमें बताया था कि उनके पास करीब 18 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है। (Photo: PTI)
-
असदुद्दीन ओवैसी के हलफनामे के मुताबिक उनके पास करीब 2 करोड़ की चल और 16 करोड़ के लगभग अचल संपत्ति है। (Photo: PTI)
-
ओवैसी ने चुनाव आयोग को बताया था कि उनके या उनकी बेगम के पास अपने नाम पर कोई कार नहीं है। (Photo: ANI)
-
बकौल ओवैसी वह हथियार भी रखते हैं। उनके पास एनपी बोर .22 पिस्टल और एक एनपी बोर 30-60 राइफल है। (Photo: ANI)
-
हैदराबाद में उनकी महलनुमा आलीशान कोठी है। इसी कोठी में वह जनता दरबार लगाते हैं और अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनते हैं। (Read Also: कुली की वर्दी और बिल्ला नं 756, लोगों का सामान भी उठाते दिखे राहुल गांधी )