-
Arnab Goswami Republic TV: अर्णब गोस्वामी आज पत्रकारिता की दुनिया में काफी चर्चित नाम हैं। सुशांत केस (SSR) में वह अपनी रिपोर्टिंग औऱ अपने चैनल रिपब्लिक भारत की टीआरपी को लेकर लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं। पिता के आर्मी में होने के कारण अर्णब गोस्वामी देश के कई स्कूलों से पढ़े हैं। ऑक्सफोर्ड से हायर एजुकेशन लेने वाले अर्णब गोस्वामी एनडीटीवी जैसे संस्थान में भी 10 साल काम कर चुके हैं। आइए जानते हैं कैसी रही है उनकी प्रोफेशनल लाइफ:
-
अर्णब गोस्वामी ने दिल्ली कैंट के सेंट मैरी स्कूल से हाई स्कूल और जबलपुर कैंट के केंद्रीय विद्यालय से इंटर की परीक्षा पास की है।
-
दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से समाजशास्त्र में बीए करने के बाद वह 1994 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी चले गए। वहां से उन्होंने सोशल एंथ्रोपोलॉजी में एमए किया।
-
अर्णब गोस्वामी में अपना पत्रकारिता का करियर 1995 में कोलकाता में द टेलीग्राफ के साथ शुरू किया। इसके साल भर के अंदर ही वह कलकत्ता से दिल्ली चले आए और NDTV जॉइन कर लिया।
-
एनडीटीवी में काम करने के दौरान अर्णब गोस्वामी न्यूज हॉवर और न्यूज टुनाइट नाम के प्रोग्राम की एंकरिंग करते थे। न्यूज टुनाइट डीडी मेट्रो पर प्रसारित किया जाता था।
-
करीब 10 साल तक एनडीटीवी में काम करने के बाद साल 2006 में अर्णब ने चैनल छोड़ दिय़ा और टाइम्स नाऊ में बतौर एडिटर इन चीफ जॉइन कर लिया।
-
टाइम्स नाऊ में उनका एक प्रोग्राम Frankly Speaking with Arnab काफी मशहूर था। इसमें वह बनजीर भुट्टो से लेकर हिलेरी क्लिंटन और पीएम नरेंद्र मोदी तक का इंटर्व्यू कर चुके थे। नरेंद्र मोदी के पीएम बनने का बाद उनका सबसे पहले इंटर्व्यू अर्णब गोस्वामी ने ही किया था।
-
नवंबर 2016 में अर्णब गोस्वामी ने टाइम्स नाऊ छोड़ दिया और करीब 6 महीने बाद ही अपना नया चैनल Republic लॉन्च कर दिया।
-
अर्णब गोस्वामी का चैनल रिप्बलिक भारत टीआरपी में पहले नंबर पर है। (All Photos: Social Media)
