-

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बुधवार को विशेष रूप से डिजाइन किए गए रंगीन डिब्बों वाली अंत्योदय एक्सप्रेस का लोकार्पण किया, जिसमें गद्देदार सीटें, एल्युमिनियम पैनल और एलईडी लाइट लगी हैं और यह ट्रेन आम आदमी के लिए पूरी तरह अनारक्षित होगी।
-
व्यस्त मार्गों के बीच चलने के लिए तैयार पहली अंत्योदय एक्सप्रेस मुंबई से टाटानगर के बीच दौड़ेगी। दूसरी अंत्योदय एक्सप्रेस जल्द ही एर्णाकुलम से हावड़ा के बीच चलेगी। यह ट्रेन काफी लंबी दूरी सफर करेगी और इसकी रफ्तार राजधानी से भी तेज है।
-
ट्रेन में लैपटॉप, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट और अग्निशमन यंत्र जैसी सुविधाएं होंगी।
-
अंत्योदय एक्सप्रेस सुविधाओं के साथ दिखने में भी काफी आकर्षक है। ट्रेन के बाहरी डिब्बों पर लाल और पीले रंग से विनाइल कोटिंग किया गया है। रेलवे बोर्ड ने यह निर्णय ‘हमसफर एक्सप्रेस’ से प्रभावित होकर लिया है।
-
रेलवे ने अंत्योदय के लिए दीनदयालु कोच का प्रस्ताव 2016 में रखा था। इस कोच की खासियत ये है कि इसकी सीट काफी गद्देदार है। जनरल और स्लीपर कोच में एक जैसा ही सीट है।
-
दीनदयालु कोच में बॉयोटॉलेट और डस्टबीन के साथ पानी पीने के लिए एक्वागार्ड भी लगा हुआ है, जो अभी तक किसी भी श्रेणी के कोच में नहीं लगा हुआ है।
-
प्रभु ने ट्रेन के नए रंगीन सामान्य श्रेणी के डिब्बों का निरीक्षण करने के बाद कहा, ‘हमने रेल बजट में घोषणा की थी कि हम चार नई यात्री गाड़ियों की शुरूआत करेंगे। पहले हमसफर की शुरूआत की गई और अब अंत्योदय की शुरूआत की जा रही है।’
साथ ही सुरेश प्रभु ने कहा, ‘आम आदमी के लिए अंत्योदय चलाई जाएगी। अंत्योदय के डिब्बों में प्रथम श्रेणी जैसी सुविधाएं दी गयी हैं। हमारी सरकार का ध्यान आम आदमी पर है इसलिए हमने उनके लिए कई सुविधाओं के साथ यह शुरूआत की है।’ रेलवे जल्द ही तेजस और उदय एक्सप्रेस की भी शुरूआत करेगा जिनकी घोषणा बजट में की गई थी। -
अंत्योदय एक्सप्रेस की एक और तस्वीर।
-
अंत्योदय एक्सप्रेस की एक और तस्वीर।