-
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी समारोह के लिए तैयारियां पूरे जोर शोर से की है। 12 जुलाई यानी की आज अनंत अंबानी दूल्हा बनेंगे और अपनी लेडी लव राधिका मर्चेंट संग वो सात फेरे लेंगे। (Photo Source: @ambani_update/instagram)
-
अनंत-राधिका की शादी पारंपरिक हिंदू वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार होगी। इनका तीन दिवसीय शादी समारोह मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स (BKC) स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया है। (Photo Source: REUTERS)
-
ये अबतक की सभी मायनों में ऐतिहासिक शादी होगी। ऐसे में उनकी शादी का पूरा शेड्यूल भी सामने आ चुका है। खबरों के मुताबिक, अनंत और राधिका की शादी समारोह के लिए आज दोपहर 3 बजे बारात इकट्ठा होगी और साफा बांधने की रस्म निभाई जाएगी। (Photo Source: REUTERS)
-
इसके बाद मिलनी की रस्म होगी और लगभग 7 बजे बारात एंटीलिया से निकलकर BKC पहुंचेगी। यहाँ पर शाम 8 बजे वरमाला की रस्म शुरू होगी, जिसमें दूल्हा और दुल्हन एक-दूसरे को वरमाला पहनाएंगे। (PTI Photo)
-
लग्न, सात फेरे और सिंदूर दान की रस्म का समय रात 9:30 बजे से शुरू होगा। यह एक महत्वपूर्ण और धार्मिक विधि है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन अग्नि को साक्षी मानकर एक-दूसरे के साथ जीवन भर का वादा करते हैं। इस शादी के प्रोग्राम में मेहमानों को पारंपरिक ड्रेस कोड में शामिल होना होगा। (Photo Source: @ambani_update/instagram)
-
13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह है, जिसमें मेहमानों के लिए इंडियन कैजुअल ड्रेस कोड तय किया गया है। इसके बाद 14 जुलाई को ‘मंगल उत्सव’ या वेडिंग रिसेप्शन में भारतीय चिक परिधान पहनने के निर्देश हैं। (Photo Source: @ambani_update/instagram)
-
बता दें, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की इस शादी में शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट में बॉलीवुड, राजनीति, उद्योग, खेल और अंतरराष्ट्रीय हस्तियां शामिल होंगी। (Photo Source: @ambani_update/instagram)
(यह भी पढ़ें: अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की बचपन की दोस्ती से लेकर जीवनसाथी बनने तक की कहानी, कोविड के दौरान दोनों ने…)