-

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की तैयारी जोरों पर है, और यह शादी कई कारणों से चर्चा में है। उनमें से एक प्रमुख कारण है इस शादी को संपन्न कराने वाले मशहूर पंडित।
-
आज यानी 12 जुलाई को अनंत और राधिका सात फेरे लेंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अनंत-राधिका का विवाह हस्त नक्षत्र और सप्तमी तिथि के शुभ संयोग में होगा। ऐसे में चलिए जानते हैं की अनंत की शादी कौन पंडित करवा रहे हैं?
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंत और राधिका की शादी पंडित चंद्रशेखर शर्मा कराएंगे। पंडित चंद्रशेखर शर्मा भारत के विख्यात पंडितों में से एक हैं।
-
पंडित चंद्रशेखर शर्मा बड़ी-बड़ी हस्तियों के घरों में पूजा-पाठ और शादियां कराने के लिए मशहूर हैं। पंडित चंद्रशेखर अंबानी परिवार के ज्यादातर कार्यक्रमों में शामिल होते हैं।
-
जामनगर में राधिका अनंत के प्री वेडिंग फंक्शन में हस्ताक्षर समारोह भी पंडित चंद्रशेखर शर्मा की उपस्थिति में आयोजित किया गया था। अंबानी परिवार में विशेष पूजा-पाठ ज्यादातर पंडित चंद्रशेखर ही करते हैं।
-
जानकारी के मुताबिक, आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी भी पंडित चंद्रशेखर ने ही कराई थी। उनके द्वारा कराई गई शादी की लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस नाम भी शामिल है।
-
पंडित चंद्रशेखर शर्मा के फेसबुक अकाउंट पर दिए गए बायो से पता चलता है कि वह सिर्फ एक ज्योतिषी और पुजारी ही नहीं बल्कि एक पर्सनल कोच और लाइफस्टाइल मोटिवेटर भी हैं।
-
बात करें पंडित चंद्रशेखर शर्मा की फीस की तो उनकी ऑफिशियल वेबसाइट pujahoma.com पर पहले दी गई जानकारी के अनुसार, वह एक शादी कराने के लिए 25 हजार रुपये लेते हैं।
-
शादी के अलावा वह राशिफल पढ़ने, कुंडली मिलान और मुहूर्तम चयन के लिए 1000 रुपये चार्ज करते हैं। दुकान/फैक्ट्री के उद्घाटन, भूमि पूजा और सत्यनारायण पूजा के लिए 5000 रुपये लेते हैं।
-
रुद्र अभिषेक के लिए वह 11 हजार रुपये फीस लेते हैं। इसके अलावा सुदर्शन होम, मृत्युंजय जाप, प्रत्यंगिरा, वास्तु शांति, चंडी होम, रुद्र होम और होम-बगलामुखी के लिए वह 50 हजार रुपये चार्ज करते हैं।
-
उनकी इस वेबसाइट पर उनके कुछ क्लाइंट्स के नाम का भी जिक्र है। उनके ग्राहकों में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, टैली, बीकेटी, प्रियंका चोपड़ा जोनास, सोनू निगम, वुडक्राफ्ट और हिमतसिंगका शामिल हैं।
(Photos Source: Chandra Shekar Sharma/Facebook)
(यह भी पढ़ें: कितने बजे से शुरू होगा प्रोग्राम, कब निकलेगी अनंत अंबानी की बारात, जानिए शादी का पूरा शेड्यूल)