
10 मई से शुरु हुए बीजेपी के mass contact programme यानी सदस्यता अभियान के तहत बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह लक्षद्वीप पहुंचे। जहां पर पहुंचकर उन्होंने हर वर्ग के लोगों से उनके हाल चाल पूछे। वे काफी गर्मजोशी से लोगों से मिल रहे हैं। जैसा कि आप आगे की स्लाइड क्लिक कर तस्वीरों में देख सकते हैं। (Photo-Twitter) इसी दौरान अमित शाह एक मछुआरे के घर पहुंचे। जहां पर उन्होंने इडली डोसा खाया और बाद में मीठे में हलवे का भी स्वाद चखा। (Photo-Twitter) -
इससे पहले अमित शाह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने 25 अप्रैल को दार्जीलिंग जिले में एक आदिवासी परिवार के घर पर दोपहर का भोजन किया था। शाह ने नक्सलबाड़ी इलाके के दक्षिण कटियाजोत गांव में राजू महाली के घर पर जमीन पर बैठकर भोजन किया। उन्हें चावल, मूंग की दाल, परवल फ्राई, स्क्वेश करी, सलाद और पापड़ परोसे गए थे। शाह के साथ पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष भी थे। भाजपा अध्यक्ष पश्चिम बंगाल के तीन दिन के दौरे पर हैं। (Photo-Twitter)
लक्षद्वीप के करावती पहुंचे अमित शाह ने नन्हें बच्चों से भी उनका हाल जाना। इन बच्चों के हाथ पहले कमल का फूल देखकर शाह काफी प्रफुल्लित हुए, जो कि उनकी पार्टी का सिंबल है। (Photo-Twitter) डूर टू डोर कैंपेन के तहत अमित शाह हर तबके के लोगों से उनकी समस्याएं न सिर्फ पूछ रहे हैं बल्कि दूर करने की भी कोशिश कर रहे हैं। (Photo-Twitter) -
शाह के कैंपेन के साथ जनता भी उनसे काफी फैमीलियर होते नजर आ रही है। शाह अपने समर्थकों के साथ बिना किसी समस्या के फोटो सेशल का मौका भी देते हैं। (Photo-Twitter)
-
करावती में मछुआरे से हाथ मिलाते शाह