-
आम आदमी पार्टी के अंदरखाने सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। शायद उसे ही दुरुस्त करने के इरादे से पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी विधायकों और सभी मंत्रियों को डिनर की दावत दी। इस दावत में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बड़े कूल-कूल नजर आ रहे थे।
-
वो मेज पर थाप ठोकते नजर आए जबकि आप के विधायक राजेंद्र गौतम गाना गा रहे थे। राजेंद्र गौतम वही विधायक हैं जिन्हें हाल ही में कपिल मिश्रा की जगह मंत्री बनाने का एलान किया गया है। आप का यह वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि डिनर पार्टी के दौरान राजेंद्र गौतम गा रहे हैं, "जुल्मो-सितम की आग लगी है यहां-वहां।" उनके साथ कई विधायक सुर में सुर मिलाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में गोपाल राय, अलका लांबा भी दिख रहे हैं और मुस्कुराते हुए गुनगुना रहे हैं।
-
गौरतलब है कि हाल ही में पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव हुए थे। आम आदमी पार्टी ने उनमें से दो राज्यों पंजाब और गोवा में असेंबली चुनाव लड़ा था लेकिन दोनों ही राज्यों में उम्मीदों के अनुरूप पार्टी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। चुनाव नतीजों के बाद इसी बात को लेकर पार्टी में खींचतान चल रही थी। रही-सही कसर दिल्ली नगर निगम के चुनावों ने निकाल दिया। पार्टी को इस चुनाव में भी करारी हार का सामना करना पड़ा। यानी दो साल के अंदर ही आम आदमी पार्टी की हवा दिल्ली में गायब हो गई, जबकि 2015 के विधानसभा चुनावों में पार्टी ने 70 में से 67 सीटें जीती थीं। इन्हीं वजहों से पार्टी के कई नेताओं ने शीर्ष नेतृत्व खासकर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था। उनमें कुमार विश्वास भी सामिल थे। बाद में कपिल मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर आरोप लगाया था कि केजरीवाल ने उनकी आंखों के सामने मंत्री सत्येन्द्र जैन से दो करोड़ रुपये लिए हैं। इतना ही नहीं कपिल मिश्रा ने चीख-चीख कर कहा था कि केजरीवाल तुम्हें तिहाड़ भिजवा कर रहूंगा।