-
देश में बीते कुछ महीनों में रेल हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार देर शाम एक बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते बचा है। अनवरगंज-कासगंज रूट पर कानपुर से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस (14117) रविवार रात पलटने से बच गई। ट्रैक पर भरा सिलेंडर रखा गया था (Photo: PTI)
-
बर्जारपुर और बिल्लौर के बीच 100 किमी की रफ्तार से दौड़ रही ट्रेन जब सिलेंडर से टकराई तो तेज आवाज हुई इसके बाद लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दी। रेलवे और आरपीएफ अधिकारियों को घटनास्थल से सिलेंडर के अलावा कांच की बत्ती लगी बोतल, माचिस और एक संदिग्ध झोला मिला है जिसमें बताया जा रहा है कि बारूद जैसी कोई सामग्री थी। ऐसे में आइए जानते हैं इस साल 2024 में अब तक कितने रेल हादसे हुए हैं। (Photo: PTI
-
1- जामताड़ा
28 फरवरी 2024 को झारखंड के जामताड़ा और विद्यासागर स्टेशन के बीच हुए इस ट्रेन हादसे में 12 लोग चपेट में आए थे जिसमें से 2 लोगों की मौत हो गई थी। (Photo: Indian Express) -
2- दिल्ली जखीरा फ्लाईओवर
17 फरवरी 2024 को दिल्ली में जखीरा फ्लाईओवर के पास एक मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। (Photo: Indian Express) -
3- कंचनजंगा एक्सप्रेस रेल हादसा
पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से करीब 10 किमी दूर दार्जिलिंग जिले में 17 जून 2024 को ये हादसा हुआ था। सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी थी। कंचनजंगा एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस रेल हादसे में करीब 10 लोगों की मौत हो गई थी और 60 लोग घायल हुए थे। (Photo: Indian Express) -
4- डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन हादसा
उत्तर प्रदेश के गोंडा के पास डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के करीब 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। ये ट्रेन हादसा 18 जुलाई 2024 को हुआ था। इस ट्रेन हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई थी और 32 लोग घायल हुए थे। (Photo: Indian Express) -
5- हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी मेल हादसा
हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी मेल (12810) ट्रेन हादसा 30 जुलाई 2024 को हुआ था। झारखंड में जमशेदपुर के पास इस ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 20 लोग घायल हुए थे। (Photo: Indian Express) -
6- साबरमती एक्सप्रेस
उत्तर प्रदेश के कानपुर के गोविंदपुरी स्टेशन के पास 17 अगस्त 2024 को साबरमती एक्सप्रेस (19168) के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। हालांकि, इस हादसे में न तो किसी की जान गई थी और न ही कोई घायल हुआ था। (Photo: Indian Express) (यह भी पढ़ें: कुमार विश्वास और उनकी पत्नी के नाम है इतने करोड़ की प्रॉपर्टी, किस किताब को पढ़कर आया था घर बनाने आइडिया?)