-

सीरिया के 5 वर्षीय ओमरान दकनीश को तो आप जानते ही होंगे जो कि सीरिया के कई इलाकों में चल रहे खूनी संघर्ष का गवाह बन चुका है।
-
ओमरान अलेप्पों के नजदीक हुए एक हवाई हमले के बाद बुरी तरह से घायल हो गया था। ओमरान की खून से लतपत एक तस्पीर पूरे देश के मीडिया चैनलों की हेडलाइन बनी जिसके बाद कई लोगों ने ओमरान के सही सलामत रहने की दुआ मांगी थी।
-
ओमरान अब बिलकुल ठीक है। इस हमले में ओमरान ने अपने भाई को अपनी आंखों के सामने खो दिया था। इस हमले के एक साल बाद ओमरान के चेहरे पर लगे जख्म तो ठीक हो गए लेकिन इस भयानक घटना को वह शायद ही कभी भूल पाए। सोशल मीडिया पर ओमरान की एक फोटो वायरल हुई है जिसमें वह अपने पिता के गोदी में बैठा हुआ दिखाई दे रहा है जो कि पूरी तरह से स्वस्थ है और खुश भी है।
एक पत्रकार ओमरान आल्लूचे ने ओमरान का और उसके परिवार का इंटरव्यू लिया और साथ ही ओमरान की तस्वीर सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर शेयर की। किनाना ने लिखा कि पहले कई खबरों में यह अफवाह था कि ओमरान और अन्य लोगों पर सीरियन अरब आर्मी द्वारा हमला किया गया लेकिन ऐसा नहीं था। अब ओमरान सीरिया में ही रह रहा है, अपनी सेना, अपने नेता और अपने लोगों के बीच। -
आपको बता दें कि पूर्वी अलेप्पो के करीब कतरजी में बुधवार (17 अगस्त, 2016) को विद्रोहियों के हमले के बाद ओमरान, अपने भाई और माता-पिता के साथ मकान के मलबे में दब गया था। वह लोग जीवित बचे रहे और उन्हें बाहर निकाल लिया गया था। वहीं इलाज के दौरान ओमरान के भाई अली की मौत हो गई थी।