पुणे के स्वारगेट में एक 14 साल की बच्ची ने अनोखा करतब दिखाया। ट्रैफिक सिग्नल के पास 14 वर्षीय बच्ची ‘वायर वॉक करते दिखी। देखें तस्वीरें। स्वारगेट में ट्रैफिक के बीच छत्तीसगढ़ की 14 वर्षीय माहेश्वरी अपने परिवार के सदस्यों के साथ ‘वायर वॉक’ करती दिखी। ‘वायर वॉक’ करते हुए माहेश्वरी ने अलग अलग तरह के करतब भी दिखाए। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह माहेश्वरी एक पतली सी रस्सी पर चल रही है। -
इस दौरान उसके सिर पर लोटा और हाथ में लकड़ी भी थी।
-
तस्वीर में देखा जा सकता है कि माहेश्वरी एक पैर से भी ‘वायर वॉक’ कर रही है। All Images: Arul Horizon
