-

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की बंपर जीत होती नजर आ रही हैं। राज्य में अब तक के रुझानों में एनडीए 199 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, विपक्षी महागठबंधन 38 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है। बीजेपी 90 सीटों पर तो जेडीयू 81 सीटों पर जीत दर्ज करती हुई नजर आ रही हैं। (Photo: Indian Express)
-
इस जीत के बाद नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की जोड़ी को कई वादे पूरे करने होंगे जो उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान जनता से कहा था। आइए जानते हैं कौन-कौन से 10 वादे हैं जो एनडीए को पूरे करने होंगे। (Photo: Indian Express)
-
1- एक करोड़ से अधिक नौकरी और रोजगार का वादा पूरा करना होगा। चुनाव प्रचार के दौरान बिहार के हर युवा को नौकरी और रोजगार देने के बात कही गई थी। (Photo: Indian Express)
-
2- हर जिले में मेगा स्किल सेंटर से बिहार को ग्लोबल स्किलिंग सेंटर के रूप में स्थापित करने का वादा। (Photo: ANI)
-
3- राज्य में 50 लाख पक्के मकान के साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन का वादा। (Photo: PTI)
-
4- गरीबों के लिए पंचामृत गारंटी के तहत मुफ्त राशन, 125 यूनिट मुफ्त बिजली और पांच लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा का वादा। (Photo: PTI)
-
5- हर जिले में अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, 10 नए औद्योगिक पार्क, कौशल जनगणना के बाद कौशल आधारित रोजगार देने का पूरा करना होगा एनडीए का वादा। (Photo: Indian Express)
-
6- मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत महिलाओं को दो लाख रुपये तक की सहायता राशि, एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य, मिशन करोड़पति के तहत चिन्हित उद्यमियों को करोड़पति बनाने का वादा। (Photo: Indian Express)
-
7- केजी से पोस्ट ग्रेजुएशन तक मुफ्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्कूलों में मिड-डे मिल के साथ पौष्टिक नाश्ता और स्कूलों में आधुनिक स्किल लैब का वादा। (Photo: Indian Express)
-
8- दस नए शहरों में घरेलू उड़ानें शुरू करने, पटना के पास ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट, पूर्णिया, भागलपुर और दरभंगा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने का वादा। (Photo: Indian Express)
-
9- सात एक्सप्रेसवे बनाने, चार नए शहरों में मेट्रो बनाने, अमृत भारत एक्सप्रेस, नमो रैपिड रेल और 3600 किलोमीटर रेल ट्रैक का आधुनिकीकरण करना होगा। (Photo: Indian Express)
-
10- किसानों को कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि योजना के तहत तीन हजार रुपये वार्षिक देना, सभी प्रमुख फसलों की पंचायत स्तर पर MSP पर खरीद सुनिश्चित, प्रखंड स्तर पर फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने, एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर में एक लाख करोड़ निवेश और दुग्ध मिशन शुरू कर चिलिंग-प्रोसेसिंग सेंटर प्रखंड स्तर पर स्थापित करने का भी वादा पूरा करना होगा। (Photo: ANI)