-

अगर आप बालों के लिए एक ऐसा उपाय ढूंढ रहे हैं जो पूरी तरह प्राकृतिक हो, केमिकल-फ्री हो और साथ ही बालों को खूबसूरत भी बनाए, तो मेहंदी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है। सदियों से मेहंदी का इस्तेमाल बालों को रंगने, उन्हें मजबूत बनाने और स्कैल्प की समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता रहा है। आइए जानते हैं, बालों में मेहंदी लगाने से क्या-क्या फायदे होते हैं। (Photo Source: Freepik)
-
नैचुरल हेयर कलरिंग का सुरक्षित विकल्प
मेहंदी बालों को हल्का ब्राउन-रेडिश शेड देती है, जो बिना किसी केमिकल के मिलता है। केमिकल डाई की तरह यह बालों को रूखा या कमजोर नहीं करती, इसलिए यह हेयर कलरिंग का सुरक्षित और प्राकृतिक विकल्प है। (Photo Source: Unsplash) -
जड़ों को मजबूत करके हेयर फॉल कम करती है
मेहंदी में मौजूद पोषक तत्व बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं। नियमित रूप से लगाने पर हेयर फॉल कम हो सकता है और बाल ज्यादा घने व हेल्दी दिखते हैं। (Photo Source: Freepik) -
स्कैल्प को ठंडक पहुंचाती है
मेहंदी का कूलिंग इफेक्ट स्कैल्प को स्वाभाविक ठंडक देता है। इससे सिर की जलन, खुजली, जलन और इंफ्लेमेशन में आराम मिलता है। गर्मियों में मेहंदी लगाना विशेष रूप से फायदेमंद माना जाता है। (Photo Source: Freepik) -
डैंड्रफ और फंगल इन्फेक्शन में राहत
मेहंदी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं। यह स्कैल्प को गहराई से साफ करती है और रूसी, खुजली तथा फंगल इन्फेक्शन जैसी समस्याओं को कम करने में मदद करती है। (Photo Source: Freepik) -
ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाकर हेयर ग्रोथ सुधारती है
मेहंदी लगाने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे बालों की जड़ों तक पोषक तत्व आसानी से पहुंचते हैं। इसका असर बालों की ग्रोथ पर भी दिखता है और बाल लंबे और मजबूत बनते हैं। (Photo Source: Freepik) -
बालों को स्मूद, चमकदार और फ्रिज-फ्री बनाती है
मेहंदी बालों की बाहरी सतह को स्मूद करती है, जिससे बाल चमकदार और सॉफ्ट नजर आते हैं। फ्रिज और ड्राईनेस कम होती है और बाल आसानी से मैनेज होने लगते हैं। (Photo Source: Freepik) -
केमिकल डैमेज को रिपेयर करती है
अगर बालों पर पहले से केमिकल डाई, स्ट्रेटनिंग या अन्य ट्रीटमेंट का असर है, तो मेहंदी उसे बैलेंस करने में मदद करती है। यह बालों को नेचुरली रिपेयर करती है और उनकी क्वालिटी बेहतर बनाती है। (Photo Source: Freepik)
(यह भी पढ़ें: सिर्फ 5 मिनट खुद को देना है समय, बाल झड़ने की समस्या से मिलेगी राहत, जड़ों से हो जाएंगे मजबूत और लंबे, जानें कैसे)