-
महाराष्ट्र कैडर की ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर इस वक्त फर्जी दस्तावेजों के आधार पर यूपीएससी कोटे का इस्तेमाल करने को लेकर चर्चा में हैं। उनके साथ ही उनकी फैमिली भी विवादों में घिरती नजर आ रही है। (@dr_pujamdk_ias/Insta)
-
इन विवादों के बीच मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री एडमिनिस्ट्रेटिव एकेडमी ने पूजा खेडकर को एकेडमी में वापस बुला लिया है। साथ ही महाराष्ट्र में जारी उनके ट्रेनिंग प्रोग्राम को भी तत्काल रद्द कर दिया गया है। (Indian Express)
-
पूजा खेडकर की मां का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो पिस्टल लहराते नजर आ रही हैं। उन पर किसानों को डराने-धमकाने का आरोप है। इसके साथ ही उनके पिता पर भी किसानों की जमीन हड़पने जैसे संगीन आरोप लगे हैं जिसकी जांच एसीबी कर रही है। (Twitter/screengrab)
-
किसानों को धमकी देने के मामले में पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उनके पिता दिलीप खेडकर फिलहाल गायब हैं और उन्हें पुलिस ढूंढ रही है। (Twitter/screengrab)
-
महाराष्ट्र की एंटी करप्शन ब्यूरो ने पूजा के पिता दिलीप खेडकर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की जांच शुरू कर दी है। दिलीप खेडकर भी IAS रह चुके हैं और सर्विस में रहते हुए उन्हें भ्रष्टाचार के आरोपों में दो बार सस्पेंड भी किया गया था। दिलीप खेडकर महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (MPCB) के डायरेक्टर पद से पिछले साल 31 मई 2023 को रिटायर हुए थे। (@Vanchit Bahujan Aaghadi/FB)
-
दिलीप खेडकर अहमदनगर से वंचित बहुजन आघाडी के टिकट पर लोकसभा चुनाव (2024) भी लड़ चुके हैं। उनके पास करीब 40 करोड़ रुपये की संपत्ति है। (Loksatta)
-
सिर्फ पिता ही नहीं बल्कि बेटी और ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर के पास भी करोड़ों की संपत्ति है। हर साल पूजा करीब 44 लाख रुपये तक की कमाई कर लेती हैं। लेकिन उनकी संपत्ति आय से ज्यादा है। (Indian Express)
-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पूजा खेडकर के नाम पर पुणे में चार प्लॉट है और अहमदनगर में 7 प्लॉट। पुणे में जो प्लॉट हैं उनकी ही कीमत 6 से 8 करोड़ रुपये बताई जा रही है जबकि उनकी सालाना इनकम ही सिर्फ 44 लाख रुपये है। (Twitter)