-
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव(Mulayam Singh Yadav) के बेटे और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का बचपन चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के साथ बीता था। उनकी प्राइमरी स्कूल की शिक्षा की बात हो या उनकी जरूरतों को पूरा करने की चाचा शिवपाल ही जिम्मेदारी निभाते थे। मुलायम सिंह यादव उस समय राजनीति और अपने पार्टी को आगे बढ़ाने में इतने व्यस्त रहा करते थे कि वह अखिलेश की जिम्मेदारियां अपने भाई शिवपाल को दे दिए थे। शिवपाल यादव अखिलेश को स्कूल लेकर जाते थे, लेकिन रोज अखिलेश स्कूल जाते समय एक काम करते थे। उनकी बदमाशी के कारण रोज चाचा को कुछ न कुछ लालच देना पड़ता था। तब अखिलेश स्कूल जाने को तैयार होते थे। चाचा शिवपाल के साथ अखिलेश का बचपन कैसे गुजरा था और क्या बदमाशी वह करते थे, आइए आपको विस्तार से बताएं।
-
मुलायम सिंह यादव के पारिवारिक दोस्त और उनके पुश्तैनी गांव सैफ़ई के ग्राम प्रधान दर्शन सिंह ने अखिलेश का नाम तब टीपू रखा था। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mulayam-singh-was-not-trusted-on-akhilesh-yadav-after-asking-janeshwar-mishra-took-the-decision-to-make-cm/1715514/"> अखिलेश यादव पर नहीं था मुलायम सिंह यादव को भरोसा, इस नेता से पूछने के बाद लिया था सीएम बनाने का फैसला</a> )
-
अखिलेश यादव की जीवनी 'अखिलेश यादव – विंड्स ऑफ़ चेंज' लिखने वाली सुनीता एरॉन ने अपनी किताब में लिखा है कि मुलायम के दोस्त एसएन तिवारी और चाचा शिवपाल अखिलेश का स्कूल में दाखिला कराने ले गए थे।
-
-
ऐसे में वहीं पर एसएन तिवारी ने टीपू (अखिलेश यादव)से पूछा की तुमको अखिलेश नाम पसंद है ? अखिलेश ने हां कह दिया और उनका नामकरण स्कूल में टीपू की जगह अखिलेश यादव हो गया। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mulayam-singh-yadav-son-akhilesh-yadav-gave-up-touching-feet-at-the-behest-of-janeshwar-mishra/1714869/"> सबके पैर छू लिया करते थे अखिलेश यादव, पिता मुलायम सिंह के इस दोस्त के कहने पर बदली आदत</a> )
-
चाचा शिवपाल सिंह यादव और रामपाल सिंह रोज अखिलेश यादव को इटावा के सेंट मेरीज़ स्कूल ले जाते थे। अखिलेश इस स्कूल में नर्सरी से कक्षा 3 तक पढ़े थे। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-akhilesh-yadav-accused-amar-singh-of-spoiling-the-habit-of-mulayam-singh-yadav/1713898/"> खाट पर सोने वाले मेरे बाप को फाइव स्टार की आदत लगा दी- जब अमर सिंह पर निकला था अखिलेश यादव का गुस्सा</a> )
-
चाचा के साथ स्कूल जाते समय अखिलेश रोज एक काम करते थे। वह यह कि वह पेड़ पर चढ़ जाते थे। पेड़ से तभी नीचे उतरते थे जब उन्हें कंपट यानी संतरे की टॉफी देने का चाचा लालच देते थे।(All Photos: PTI and Social Media)
