-
हेमा मालिनी ने फिल्मों तो कई बार अपने सिर पर पल्लू लिया होगा या घूंघट में चेहरा छुपाया होगा, लेकिन एक बार अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा में एक महिला के सवाल पर वह अपना चेहरा घूंघट में छुपा ली थीं।
-
हेमा मालिनी साल 2015 में मथुरा गई थीं। हेमा मालिनी को लेकर वहां के लोगों में क्रेज भी बहुत था। लोग उनकी झलक पाने भर के लिए बेताब थे।
-
मथुरा में एक व्यापारियों के कार्यक्रम में हेमा बतौर मुख्य अतिथि पहुंची थीं। वहां हेमा महिलाओं से बात कर रही थीं, तभी एक महिला स्टेज तक आ गई।
-
हेमा के साथ मंच पर नगर पालिका अध्यक्ष भी बैठी थीं। महिला ने पूछा कि कि ये बताएं कि इसमें से हेमा मालिनी है कौन?
-
हेमा ये सवाल सुनते ही हंस पड़ी और अपनी साड़ी का पल्ला अपने सिर पर रखते हुए दूसरी तरफ इशारा कर कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष ही हेमा मालिनी हैं।
-
हेमा ने अपने हाथ से भी अपना चेहरा छुपा लिया था। यह सुनकर नगरपालिका अध्यक्ष भी हंस पड़ी और महिला को बताया कि हेमा कौन हैं।
-
हेमा मालिनी उस साल पहली बार मथुरा से सांसद बनी थीं, इसलिए वह महिला हेमा को पहचान नहीं सकी थी। Photos: Social Media
