-
बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र (Dharmendra) के बेटे सनी देओल (Sunny Deol) अपनी फिल्मों में दमदार एक्टिंग के साथ, शानदार डॉयलॉग्स के लिए भी जाने जाते हैं। यंग एंग्रीमैन की रूप में अपनी पहचान बना चुके सनी देओल के नाम के साथ ढाई किलो का हाथ जरूर जुड़ा रहता है, लेकिन क्या आपको पता है कि सनी देओल को अपनी फिल्मों में ऐसे डॉयलाग्य बोलना पसंद नहीं है। इतना ही नहीं, जब उन्हें उनके डायलॉग्स के साथ याद किया जाता है तो वह चिड़चिड़ा जाते हैं और एक बार कपिल शर्मा शो में उन्होंने अपने मन की बात को उजागर भी कर दिया था। तो चलिए जाने कि सनी देओल ने क्या कहा था।
-
सनी देओल का जलवा 80 और 90 के दशक में टॉप पर था। उनकी फिल्मों के दमदार डायलॉग्स आज भी लोग सुनने को बेताब रहते हैं। सनी देओल की पत्नी पूजा को भी उनके डॉयलाग्स खूब अच्छे लगते हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-son-sunny-deol-ran-away-from-his-wife-pooja-on-their-first-date-because-of-shame/1750167/ "> सनी देओल जब पहली डेट पर कर दिए थे कुछ ऐसा कि पत्नी पूजा देओल भी रह गई थीं हैरान </a> )
-
सनी देओल का सबसे प्रसिद्ध बोला गया डायलॉग दामिनी फिल्म में 'ढाई किलो का हाथ' रहा है। इस डायलॉग्स से जुड़े दो किस्से रहे हैं।
-
पहला किस्सा यह था कि जब फिल्म में निर्देशक राजकुमार संतोषी ने ढाई किलो का हाथ डायलॉग सनी के सामने रखा तो वह इसे बोलने को राजी नहीं थे। सनी देओल के बारे में कहा जाता है कि वह कभी भी अचानक से गुस्सा जाते हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-son-and-hema-malini-stepson-bjp-mp-sunny-deol-was-roared-in-anger-no-one-can-beat-me-more/1749651/ "> ‘मुझसे ज्यादा धुनाई कोई नहीं कर सकता’, जब गुस्से में गरज पड़े थे बीजेपी सांसद सनी देओल </a> )
-
फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में सनी ने कहा था कि उन्हें ऐसे संवाद बोलने से हिचकिचाहट होती है, जिसे सुनकर लोग वाह-वाह करने लगते हैं। सनी ने कहा था कि ऐसे डायलॉग्स उन्हें इर्रिटेट करते हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-dharmendra-son-sunny-deol-had-beaten-up-bobby-deol/1746112/ "> सनी देओल ने जब ढाई किलो का हाथ भाई बॉबी देओल पर था उठाया, फिर हुआ कुछ ऐसा कि खुद ही रो पड़े </a> )
-
सनी ने बताया था कि रियलेस्टिक डायलॉग्स होने चाहिए। सनी ने राजकुमार संतोषी से डायलॉग्स चेंज करने तक को कहा था, लेकिन वह राजी नहीं हुए।
-
सनी देओल की फिल्म गदर ने बॉक्स ऑफिस के रिकार्ड तोड़ दिए थे। ऐसे ही वक्त में आमिर खान की ‘लगान’ भी रिलीज हुई थी। बावजूद इसके दोनों ही फिल्मों ने समानंतर कमाई की थी। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-hurt-by-sunny-deol-pain-accident-happened-with-hema-malini-stepson/1768192/ "> हेमा मालिनी के सौतेले बेटे सनी देओल के साथ हुआ था दर्दनाक हादसा, पिता धर्मेंद्र ने किया था खुलासा</a> )
-
इतना ही नहीं, सनी जब एक बार द कपिल शर्मा शो में आए तो उन्हें फिर ढाई किलो के हाथ डॉयलाग्स के साथ याद किया गया तो वह बिदक गए और कहा कि मेरे हाथ का वेट कराओ।
-
वेट कराने के बाद उन्होंने कपिल से पूछा कि, क्या उनका हाथ ढाई किलो का है? सनी देओल के चेहरे पर नाराजगी के भाव नजर आ रहे थे। (All Photos: Social Media)
-
धर्मेंद्र ने बताया कि कांच टूटते जा रहे थे और वह शॉट लगाते जा रहा था, यह देखते ही उन्हें बेहद गुस्सा आया और उन्होंने सनी को जोरदार चांटा लगा दिया।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-karan-deol-son-of-sunny-deol-and-grandson-of-dharmendra-was-tortured-in-school/1761422/ "> ‘तेरे बाप का चौथाई भी नहीं तेरा हाथ’, जब सनी देओल के बेटे करण देओल को स्कूल में किया जाता था टार्चर </a> )
