-
आकाश और श्लोका मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है। उनकी ट्विन सिस्टर ईशा अंबानी उनकी क्लासमेट थीं और श्लोका की बहन दीया मेहता की काफी क्लोज फ्रेंड थीं। ईशा के शब्दों में, वो श्लोका और दीया की तीसरी बहन जैसी हैं।
-
9 मार्च 2019 को आकाश अंबानी और श्लोका मेहता मिस्टर और मिसेज अंबानी बन गए थे और इसी दिन सोलमेट के रूप उन्होंने अपनी मैरिड लाइफ की जर्नी की शुरुआत की थी।
-
आकाश और श्लोका की शादी में मुकेश अंबानी की पत्नी नीता कपल की बलाएं लेती नजर आई र्थीं।
-
ट्विन सिस्टर ईशा भी भाई आकाश के शादी में कान खींचने से नहीं चूकी थीं।
-
बता दें कि शादी के डेढ़ साल बाद आकाश और श्लोका बेटे पृथ्वी के पेरेंट्स थी बन गए।
-
आकाश अंबानी ने अपनी क्रश श्लोका मेहता को अपने स्कूल के आखिरी दिन प्रपोज किया था। श्लोका ने इस प्रपोजल को ‘हां’ कह दिया था और दोनों ने यहां तक अपनी फैमिलीज को भी इस बारे में बता दिया था।
-
तब पैरेंट्आस ने काश और श्लोका को अनचाहा मीडिया अटेंशन अवॉयड करने के लिए अपने रिलेशनशिप को सीक्रेट रखने की सलाह दी गई थी।
-
सगाई के बाद श्लोका ने अपने और आकाश के बॉन्ड के बारे में ‘बॉम्बे टाइम्स’ से बात करते हुए कहा था, “इतने साल और बिजी शेड्यूल होने के बावजूद हमने हमेशा कनेक्ट रहने के रास्ते ढूंढे हैं।
-
श्लाका का कहना था कि आकाश जमीन से जुड़े हुए हैं और वह मीनिंग और मेमोरीज पर आधारित बॉन्ड को शेयर करते हैं। वह ऐसे ही साथ नहीं आए, वह एक-दूसरे की उम्मीद और आकांक्षाओं पर खरे उतरते हैं।
-
वॉग’ के साथ बातचीत के दौरान ईशा अंबानी पीरामल ने अपने भाई आकाश अंबानी के बारे में बात करते हुए कहा था, “आकाश का दिल काफी बड़ा है। उसने मेरे लिए अपनी शादी की तारीखें बदल दीं। उसने आनंद व मुझसे पहले श्लोका से सगाई कर ली।
-
ईशा ने भाई की तरीफ में कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि दुनिया में भाई के लिए अंग्रेजी में कोई शब्द है, फिर भी मैं उसे ‘दयालु’ कहूंगी। वो श्लोका की तरह ही सहानुभूति वाला, शालीन और सज्जन है। Photos: Social Media