-
समाजवादी पार्टी (SP) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के संबंध कभी नरम तो कभी गरम रहे हैं। खास कर गेस्ट हाउस कांड के बाद मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) और मायावती (Mayawati) के बीच दुश्मनी चरम पर पहुंच गई थी। इस कांड के बाद भी एक समय ऐसा आया था जब मायावती ने मुलायम की बहू के और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) की तारीफ में कसीदे कढ़े थे। तो चलिए जानें कि मायावती ने डिंपल को अपनी बहू बताते हुए क्या कुछ कहा था।
-
मायावती पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ हाथ मिला ली थीं। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mulayam-singh-yadav-son-akhilesh-yadav-gave-up-touching-feet-at-the-behest-of-janeshwar-mishra/1714869/">सबके पैर छू लिया करते थे अखिलेश यादव, पिता मुलायम सिंह के इस दोस्त के कहने पर बदली आदत </a> )
-
बसपा ही नहीं कांग्रेस के साथ भी सपा का गठबंधन मुलायम को पसंद नहीं था, लेकिन पिता-पुत्र के विवाद के बाद सपा के सारे फैसले अखिलेश लेते हुए इस गठबंधन पर मुहर लगा दिए थे।
-
अखिलेश यादव और मायावती ने साथ मिलकर चुनावी रैलियां भी की थीं और इस रैली में मायावती के सुर सपा ही नहीं, मुलायम की बहू डिंपल यादव के लिए भी एकदम बदल गए थे। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mulayam-second-wife-sadhna-gupta-has-been-waiting-for-akhilesh-yadav-promise-for-four-years/1762054/ ">मुलायम की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता चार साल से कर रहीं अखिलेश यादव के वादे का इंतजार, सौतेली मां से 3 महीने का मांगा था समय </a> )
-
मायावती ने 24 साल के अंतराल के बाद सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के साथ मंच साझा किया। बुआ –बबुआ के गठबंधन के नाम से मशहूर सपा-बसपा के गठबंधन की मिठास इतनी थी कि मायावती ने डिंपल को अपनी बहू बता दिया था। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/akhilesh-yadav-opened-the-secret-of-family-feud-with-mulayam-singh-yadav-shivpal-yadav/1724643/ ">परिवार में मेरी वजह से नहीं, इस कारण हुआ था झगड़ा, अखिलेश यादव ने खुद ही खोल दिया था राज </a> )
-
मायावती ने कन्नौज में डिंपल यादव के समर्थन में आयोजित रैली में डिंपल को कन्नौज की बहू बताते हएु कहा था कि को बेहद सौम्य, सम्य हैं।
-
अखिलेश ने कहना था कि उनकी पत्नी अपनी हर जिम्मेदारियों को बखूबी निभाना जानती हैं।(All Photos: PTI and Social Media)
-
मायावती ने कहा था कि जब से समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन हुआ है तब से अखिलेश यादव और डिंपल यादव पूरे दिल से मुझे बड़ा मानकर मेरी बहुत इज्जत करते है। उन्होंने भी सभी गिले-शिकवे भुलाकर बड़े होने के नाते उन्हें खुद के परिवार का समझते हुए पूरा आदर दिया।
-
हालांकि, ये गठबंधन बीजेपी को हराने के काम नहीं आ सका और चुनाव के बाद बुआ-बबुआ के संबंध भी बिखर गए थे, लेकिन मायावती ने कहा था कि राजनीति अपनी जगह है, अखिलेश और डिंपल से संबंध खत्म नहीं होंगे।(All hotos: PTI And Social MEdia)
