-

करीना कपूर (Kareena Kapoor) और बॉबी देओल (Bobby Deol) ने एक साथ साल 2001 में फिल्म ‘अजनबी’ (Ajnabee) में काम किया था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर ही बॉबी की पत्नी तान्या देओल (Tanya Deol) से करीना का झगड़ा हो गया था। इस झगड़े के बाद कभी बॉबी और करीना ने साथ काम नहीं किया। आखिर में ये झगड़ा हुआ क्यों था? आइए जानें।
-
करीना कपूर ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में भी इस बात को स्वीकार किया था कि शूटिंग के दौरान बॉबी से तो नहीं, लेकिन तान्या देओल से उनकी बहस हुई थी। इसे भी पढ़ें- जब तान्या का नंबर पाने के लिए तड़प गए थे बॉबी देओल
-
करीना कपूर के साथ इस फिल्म में अक्षय कुमार और बिपाशा बासु भी थे। इस फिल्म में कास्ट्यूम डिजाइनिंग तान्या देओल देख रही थीं।
-
तान्या बिपाशु बसु के ड्रेस के लिए सेट पर मौजूद रहती थीं और इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि करीना के साथ उनका झगड़ा हो गया था। इसे भी पढ़ें- बॉबी की किस्मत अच्छी नहीं थी, जब सनी देओल ने कहा था कुछ ऐसा
-
आईबीटी रिपोर्ट्स के अनुसार करीना के साथ उनकी मां बबीता भी मौजूद रहती थीं। तान्या का आरोप था कि बबीता हमेशा बॉबी को टारगेट करती रहती थीं, बॉबी तो उन्हें नजरअंदाज करते रहे,लेकिन तन्या बर्दाश्त नहीं कर सकीं।
-
बबीता के पास जाकर तान्या ने बबीता को काफी कुछ कह दिया था, इसे देखकर करीना बेहद नाराज हो गई थी और इसके बाद दोनों के बीच बहस होने लगी थी।इसे भी पढ़ें – सनी देओल के कारण जब बॉबी के हाथ पांव फूल गए थे
-
फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में करीना ने कहा था कि असल में उन्हें समस्या बॉबी की पत्नी तान्या से थी, क्योंकि वह उनकी मां से अच्छी तरीके से बात नहीं कर रही थीं, जो कि मुझे पसंद नहीं आया था।
-
करीना ने कहा था कि हालांकि ये सच है कि बॉबी के साथ उन्होंने कभी साथ काम नहीं किया, लेकिन इस संबंध को सुधारा जा सकता है। इसे भी पढ़ें- जब सनी देओल ने बॉबी से पूछा था, अंधेरे में क्या करता है
-
करीना ने कहा था कि, शूटिंग के दौरान कई बार स्टार्स में अनबन हो जाती है, लेकिन इससे दोस्ती में फर्क नहीं पड़ता है।
-
(All Photos: Social Media)