-
बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक हीरो में शुमार सनी देओल (Sunny Deol) के पिता धर्मेंद्र (Dharmendra) एक बार मुसीबत में फंस गए थे। इस मुसीबत का कारण उनका एक पत्र था, जो उन्होंने अपने परिवार से छुप कर किसी को भेजा था। क्या था ये किस्सा आइए जानें।
-
धर्मेंद्र का फिल्मों में आने का सफर बहुत ही कठिनता से भरा था। फिल्म में आने के लिए उन्होंने जब अपनी मां को बताया तो उनकी मां डर गई थीं, क्योंकि वह जानती थीं कि धर्मेंद्र के पिता ये बिलकुल पसंद नहीं करेंगें।
-
धर्मेंद्र ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक्टर बनने का सपना वह किसी भी हालत में पूरा करना चाहते थे। ऐसे में अचानक से एक दिन फिल्मफेयर की ओर से एक ऐड उन्होंंने निकला देखा।
-
धर्मेंद्र ने बताया कि उन्होंने अपनी एक फोटो चुपके फिल्मफेयर के लिए पोस्ट कर दी और पोस्ट करते हुए वह गायत्री मंत्र पढ़े, ताकि उनकी कामना पूरी हो सके और उनको सलेक्शन हो भी गया।
-
धर्मेंद्र ने बताया था कि जब सलेक्शन का पत्र घर आया तो वह उनके पिता के हाथ लग गया और पिता बहुत गुस्सा हुए, क्योंकि वह उन्हें प्रोफेसर बनाना चाहते थे।
-
धर्मेंद्र ने बताया था कि बहुत मुश्किल से उन्होंने मामले को शांत किया और अपनी मां से आज्ञा लेकर मुंबई निकल पड़े थे।
-
धर्मेंद्र का कहना था कि वह पत्र उनके लिए उस दिन वह खुशियां लेकर आया था कि उनके पिता की डांट भी उन्हें उस दिन बहुत मधुर लग रही थी।
-
(All Photos: Social Media)