-
धर्मेंद्र (Dhrmendra) की बॉलीवुड फिल्मों में रोमाटिक हीरो के साथ ही हीमैन की इमेज भी रही है और असल जिंदगी में भी वह खुद को ऐसा ही बताते रहे हैं। हेमा मालिनी (Hema Malini) के पति धर्मेंद्र ने एक किस्से का जिक्र करते हुए बताया था कि एक बार वह एक बस ड्राइवर से नाराज हो गए थे और उससे बदला लेने के लिए उन्होंने एक चाल चली।
-
धर्मेंद्र शुरू से ही बॉलीवुड में एक्टिंग करने का सपना संजोए हुए थे। दिलीप कुमार ही उनके आइडियल थे और उनकी फिल्में वह कभी नहीं मिस करते थे।
-
धर्मेंद्र ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब थोड़े बड़े हो गए थे तो घर वालों से छुपकर फिल्में देखने जाते थे।
-
धर्मेंद्र का कहना था कि घर से उस वक्त मुश्किल से ही पैसे मिलते थे और जो पैसे मिलते थे वह इक्ठ्ठे करते रहते थे।
-
एक बार वह अपने गांव से करीब 30 से 40 किलोमीटर दूर शहर में सिनेमा देखने के गए थे।
-
सिनेमा देखकर जब वह बाहर आए तो शाम होने लगी थी और उन्हें पता था कि अंधेरा होने से पहले अगर वह घर नहीं पहुंचे तो उनके पिता जी उनकी खूब पिटाई करेंगे।
-
धर्मेंद्र ने बताया था कि एक ही बस थी जो शाम को उनके गांव जाती थीं और जब वह आई तो कंडक्टर ने कहा कि वह छह आने में ही गांव उन्हें ले जाएगा। धर्मेंद्र के पास चार आने थे।
-
उन्होंने कंडक्टर से खूब मिन्नत की लेकिन वह नहीं माना तो धर्मेंद्र चालाकी दिखाते हुए बस की छत पर चढ़ गए और गांव पहुंच कर जब उतरे तो कंडक्टर ने उन्हें देख लिया।
-
कंडक्टर को धर्मेंद्र ने लताड़ते हुए कहा कि अगर चार आने में मान गया होता तो ये चार आने तेरे होते और यह कहते हुए उन्हें गालियां देते हुए वह घर आ गए। Photos: Social Media