-
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) भी सपा से चुनाव लड़ चुकी हैं, लेकिन शुरुआती दिनों में जब वह जनसभा के लिए मैदान में उतरती थीं तो उनकी सौम्यता का पब्लिक खूब फायदा उठाती थी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हमेशा युवा नेतृत्व की बात करते हैं और अपने साथ युवाओं को जोड़ने पर ज्यादा जोर भी देते हैं। सपा में अखिलेश ‘भैयाजी’ और डिंपल यादव ‘भाभी’ के नाम से जानी जाती हैं। ऐसे में जब एक बार मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की बहू डिंपल जनसभा को संबोधित कर रही थीं, तो सपा के युवामोर्चा से बेहद परेशान हो गई थीं। तब उन्होंने मंच से ही ‘भैयाजी’ से शिकायत की धमकी दे डाली थी। क्या था ये पूरा मामला आइए आपको बताएं।
-
डिंपल यादव यूपी विधान सभा चुनाव के दौरान पिछली बार बढ़चढ़कर जनसभाएं कर रही थीं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mulayam-second-wife-sadhna-gupta-has-been-waiting-for-akhilesh-yadav-promise-for-four-years/1762054/ "> मुलायम की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता चार साल से कर रहीं अखिलेश यादव के वादे का इंतजार, सौतेली मां से 3 महीने का मांगा था समय </a> )
-
मुलायम सिंह यादव और अखिलेश के बीच हुए पारिवारिक विवाद के कारण सपा में टूट थी। ऐसे में मुलायम रैलियों में भाग लेने से बच रहे थे, तब पति अखिलेश का साथ देने के लिए डिंपल यादव ने कमर कस लिया था।
-
राजनीति में नई होने के कारण वह जनसभा को अकेले संभालने में कई जगह फंसती नजर आ रही थीं। एक ऐसी ही जनसभा में जब डिंपल पहुंची तो वहां सपा के युवा ने भैयाजी की पत्नी को देखकर जोश में आ गए। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-mulayam-singh-yadav-son-akhilesh-yadav-half-brother-prateek-yadav-dashed-sadhna-gupta-hopes/1761290/ ">अखिलेश यादव के सौतेले भाई प्रतीक यादव ने साधना गुप्ता की आस पर जब फेर दिया था पानी, कहा कुछ ऐसा की लगा था मां को धक्का </a> )
-
डिंपल ने कहा था कि परिवार में ऐसी साजिश रची गई थी कि आपके अखिलेश भैया के पास सिर्फ चाबी और भाभी रह जाएं। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mulayam-daughter-in-law-aparna-yadav-raised-finger-on-question-of-akhilesh-yadav-evm-disturbances-justified-jeth-argument-wrong/1768084/ ">अखिलेश यादव के ईवीएम में गड़बड़ी के सवाल पर मुलायम की बहू अपर्णा यादव ने उठाई थी उंगली, जेठ के तर्क को ठहराया था गलत </a> )
-
डिंपल ने युवाओं से कहा कि यदि वह शांत नहीं रहेंगे तो वह भैयाजी से उनकी शिकायत कर देंगी। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-akhilesh-yadav-had-cut-the-ticket-of-mulayam-singh-yadav-second-wife-sadhna-gupta-daughter-in-law-aparna/1758803/">मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता की बहू अपर्णा का जब अखिलेश यादव ने काट दिया था टिकट, फिर ऐसे मिला मौका </a> )
-
डिंपल ने धमकाते हुए कहा था कि भैयाजी की गुडबुक में आप लोग नहीं आएंगे और वह बिना भाषण दिए ही यहां से चली जाएंगी।(All hotos: Social Media)
-
बता दें, अखिलेश के साथ रहते हुए अब डिंपल ने भी राजनीति के दांव-पेंच ही नहीं बयान देने की कला भी सीख ली है। (All hotos: Social Media)
