-
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से कई बार सार्वजनिक मंच पर ही उनके पिता सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) सवाल पूछ दिया करते थे। एक ऐसा ही मौका तब सामने देखने को मिला था जब मुलायम सिंह जनसभा को संबोधित करने के दौरान ही मंच पर बैठे तत्कालीन सीएम अखिलेश से सवाल-जवाब करने लगे थे। मुलायम सिंह ने अखिलेश को अपने पास मंच पर बुलाकर जनता को जवाब देने को कहा था। तब अखिलेश ने भी उनसे 8 महीने की मोहलत मांग ली थी। क्या था ये सवाल-जवाव आइए आपको भी बताएं।
-
मुलायम सिंह यादव मैनपुरी में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। तभी बात सैनिक स्कूल की शुरू हुई।मुलायम सिंह यादव के साथ उस वक्त के सीएम अखिलेश यादव भी साथ ही थे। मुलायम ने मंच से ही अखिलेश से पूछा कि सैनिक स्कूल के लिए केवल पत्थर रखने का काम ही क्यों हुआ है। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-mulayam-singh-yadav-ended-akhilesh-yadav-passion-for-pop-music-and-acting/1695368/ "> अखिलेश यादव ने मंच पर जब मुलायम सिंह यादव से मांगी थी 8 महीने की मोहलत, पिता ने भी दिखाई थी तब तल्खी
-
मुलायम ने अखिलेश को अपने पास बुलाया और कहा यहां आकर आप जवाब दें। तब अखिलेश ने भी अपने पिता से मुस्कराते हुए पूछा कि आप कब चाहते हैं कि स्कूल का उद्घाटन हो?
-
तब मुलायम ने अखिलेश से कहा की आप खुद बताएं कि आप कब स्कूल निर्माण करवा रहे हैं तब अखिलेश ने कहा कि वह अगले साल तक इसे बनवा देंगे।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/lalu-prasad-yadav-youngest-daughter-rajlakshmi-yadav-is-daughter-in-law-of-mulayam-singh-yadav-see-bonding-between-akhilesh-yadav-and-tejpratap/1698181/"> बहन राजलक्ष्मी के ससुर लगते हैं अखिलेश यादव, लालू के समधी से ऐसी है तेजप्रताप की बॉन्डिंग</a> )
-
इतना सुनते ही मुलायम सिंह ने अखिलेश से कहा कि वह 8 महीने में पुल बनवा देते हैं और आप स्कूल नहीं बना पा रहे।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-second-wife-sadhana-gupta-revealed-about-her-relationship-with-dimple-yadav-husband-sp-chief-akhilesh-yadav/1701948/"> मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी संग कैसे हैं अखिलेश यादव के संबंध, खुद साधना गुप्ता ने खोले थे राज</a> )
-
तब अखिलेश ने भी अपने पिता मुलायम से 8 महीने की मोहलत मांगी। मुलायम सिंह ने भाषण देते-देते अखिलेश की खूब खिंचाई की।
-
मुलायम ने अखिलेश और उनके अफसरों से मंच पर ही कबूल करवाया कि 8 महीने में ही सैनिक स्कूल बनेगा। जब मुलायम जवाब से संतुष्ट हुए तब अखिलेश की भी जान मे जान आ सकी थी। (All Photos: PTI and Indian Express)
