-
ऐश रील लाइफ में ही नहीं, रियल लाइफ में भी बेहद खूबसूरत हैं और जब दुल्हन बनी तो उनकी खूबसूरती में चार चांद लग गए थे। लेकिन रियल और रील लाइफ में ऐश का दुल्हन लुक बिलकुल अलग था।
-
ऐश अमूमन जब भी साड़ी में नजर आती हैं तो वह बिलकुल हिंदुस्तानी महिला की तरह तैयार होती हैं।
-
माथे में लाल सिंदूर और लाल साड़ी पहने अधिकतर ऐश नजर आती हैं।
-
रील लाइफ की बात करें तो ऐश ज्यादातर हेवी मेकअप और ज्वेलरी पहने नजर आई हैं, लेकिन अपनी शादी में ऐश बिलकुल अलग तरह की साड़ी और मेकअप के साथ ज्वेलरी पहनी थी।
-
ऐश अपनी मेहंदी में पारंपरिक तरीके से तैयार हुई थीं। पिंक लहंगे पर उन्होंने फूलों से श्रृंगार किया था।
-
ऐश अपनी शादी में पीली कांजवीरम साड़ी पहनी थीं जो सोने के तार से बनी थी।
-
ऐश ने बालों में गजरा पहना था और सोने के गहने खूब पहने थे, लेकिन बहुत ही लाइट मेकअप के साथ वह दुल्हन के लुक में दिखी थीं। साड़ी की कीमत उस समय 75 लाख रुपये बताई गई थी।
-
शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद ऐश्वर्या परिवार के साथ पहली बार तिरुपति बालाजी पूजा करने पहुंची थीं। ऐश ने तब लाल जरी पट्टू साड़ी पहनी थी जिसके साथ उन्होंने कोई ज्वैलरी तो नहीं पहनी थी।
-
मेहंदी की रात अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने अपना स्पेशल परफार्मेंस भी दिया था।Photos: Social Media