-
डिटेक्टिव बेस्ड थ्रिलर और क्राइम की स्टोरी पर कुछ ऐसी वेब सीरीज बनी हैं, जिन्हें एक बार तो देखना बनता है। वहीं, कुछ कॉमेडी सीरीज भी हैं जो आपको हंसते-हंसते लोटपोट कर देंगी। तो चलिए जानें कि इन वेब सीरीज में किसे आप फ्री में देख सकते हैं।
-
कॉमेडी-ड्रामा देखना चाहते हैं तो गुल्लक एक बेहतरीन शो है। इस शो में एक मिश्रा परिवार की जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिलेगी। इसे आप सोनी लीव पर देख सकते हैं। इसके कुछ एपिसोड आप फ्री में देख सकते हैं।
-
नीरज पांडे की स्पेशल ऑप्स को डिज्नी हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। सीरीज में केके मेनन मुख्य भूमिका है। जिन्होंने सीरीज में बेहतरीन एक्टिंग की है। सीरीज जासूसी प्लॉट पर आधारित है। इसमें आपको एक्शन, थ्रिलर, सस्पेंस और बोल्ड सीन का तड़का देखने को मिलेगा।
-
JL50 भी वास्तविक घटना पर आधारित एक थ्रिलर सीरीज़ है। JL50 एक कॉमर्शियल फ्लाइट के 35 साल पहले लापता होने और पश्चिम बंगाल में दुर्घटनाग्रस्त होने पर बनी है। इसमें अभय देओल ने मुख्य भूमिका निभाई है। इसके अलावा इसमें पंकज त्रिपाठी और पीयूष शर्मा भी हैं। इसे भी आप फ्री में सोनी लिव पर देख सकते हैं।
-
टीवीएफ पिचर्स द वायरल फीवर 4 दोस्तों की कहानी पर आधारित है, जो कि एक स्टार्ट-अप चलाने के लिए अपनी अच्छी सैलरी वाली नौकरी छोड़ देते हैं और इसके बाद उनके जीवन में क्या उतार चढ़ाव आते हैं। इसके पहले सीजन में 5 एपिसोड हैं इस शो में नवीन कस्तूरिया, अरुणभ कुमार, जितेन्द्र कुमार और अभय महाजन मुख्य भूमिका में हैं। इसे भी सोनी लिव पर फ्री में देख सकते हैं।
-
‘क्रैक डाउन’ सीरीज को आप वूट सलेक्ट पर देख सकते हैं। इस सीरीज में साकिब सलीम, श्रिया पिलगांवकर और राजेश तेलंग मुख्य भूमिका में हैं। इसकी कहानी रॉ के ईर्द गिर्द घूमती है। सीरीज में आतंकवाद और ऑफिस पॉलिटिक्स को बखूबी दिखाया गया है।
-
काठमांडू कनेक्शन सोनी लिव की बहुचर्चित वेब सीरीज है। ये सीरीज मुंबई बलास्ट पर आधारित है। अमित सियाल और गोपाल दत्त मुख्य भूमिका में हैं। सीरीज में अमित सियाल डीसीपी पुलिस के किरदार में नजर आएंगे। वहीं, गोपाल दत्त सीबीआई ऑफिस का किरदार निभा रहे हैं। इसमें रोमांस, ड्रामा, थ्रिल सब कुछ है। इसके कुछ एपिसोड आप फ्री में देख सकते हैं।
-
शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बनी ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ में इमरान हाशमी, जयदीप अहलावत और कीर्ति कुल्हारी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह सीरीज लेखक बिलाल सिद्दीकी की किताब पर आधारित है। वेब सीरीज की कहानी भारत के कुछ सीक्रेट एजेंट्स पर आधारित है, जिसे बलूचिस्तान में तालिबानियों ने पकड़ लिया है। इमरान हाशमी की ये सीरीज आप नेटफ्लिक्स पर है। Photos: Social Media