-
Karan Patel Wife Ankita Bhargava Miscarriage: टीवी के जानेमाने कपल अंकिता भार्गव और करण पटेल ने जब अपना पहला बच्चा खो दिया था तो ये कपल रात-रात भर रोता रहता था। ये कपल केवल बच्चे के खोने का दर्द ही नहीं सह रहा था, बल्कि इस दौरान सोशल मीडिया पर ट्रोर्ल्स के श्राप से भी परेशान हो रहा था। आखिर ऐसा क्या था कि ट्रोलर ऐसे दुख के समय मे भी अंकिता और करण को मानिसक तनाव देने से नहीं चूक रहे थे। चलिए जानें।
-
अंकिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने पहले बच्चे को खोने और ट्रोलरों के श्राप के बारे में बताया था। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-wife-hema-malini-did-the-shooting-of-the-film-satte-pe-satta-during-pregnancy-baby-bump-was-hidden/1749411/ "> प्रेग्नेंसी के दौरान हेमा मालिनी ने की थी इस सुपरहिट फिल्म की शूटिंग, ऐसे छुपाया गया था था बेबी बंप</a> )
-
इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अंकिता ने बताया था कि वह और करण रात-रात भर रोते थे, क्योंकि उनके प्यार की पहली निशानी इस दुनिया में आने से पहले ही विदा हो गई थी।
-
अंकिता ने मिसकैरेज के करीब दो साल बाद अपना दर्द बयां किया कि, साल 2018 में वह एक एड शूट के लिए अपनी मां के साथ थाइलैंड जाने वाली थीं। वह प्रेग्नेंट थी इसलिए डॉक्टर से सलाह ली थी। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/govinda-niece-soumya-seth-was-so-broken-due-to-divorce-in-pregnancy-used-to-find-ways-of-suicide/1748922/ ">प्रेग्नेंसी में तलाक से इस कदर टूट गई थीं गोविंदा की भांजी की ढूढती थीं सुसाइड के तरीके </a> )
-
वह खुश थीं कि वह और उनका बच्चा स्वस्थ है, लेकिन बिना किसी कारण अचानक से उनका मिसकैरेज हो गया।
-
अंकिता ने बताया था कि वह और उनके पति रोज सुबह एक खालीपन के साथ उठते थे। बच्चे को खोने का दर्द ऐसा था कि वह भगवान से नफरत करने लगी थीं। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/amitabh-bachchan-was-furious-over-the-removal-of-four-month-pregnant-aishwarya-rai-from-half-the-film-director-madhur-bhandarkar-went-into-depression/1755863/ "> प्रेग्नेंसी में अमिताभ बच्चन की बहू एश्वर्या राय को फिल्म से कर दिया था आउट, डिप्रेशन में चले गए थे डायरेक्टर</a> )
-
इतना सब कपल सह ही रहा था कि सोशल मीडिया पर ट्रोलरों ने कपल को निशाना बनाना शुरू कर दिया। ट्रोल्स ने कहा कि हमारे साथ ऐसा ही होना चाहिए था और हमारा कभी दूसरा बच्चा नहीं होगा। कुछ लोगों ने करण को मुझे छोड़ने तक की सलाह दे दी थी।
-
इन गहरे आघात से वह टूटती जा रही थीं,लेकिन ऐसे वक्त में करण ने उनका साथ दिया और खुद भी संभले और मुझे भी इस डिप्रेशन से बाहर निकाला था।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/akshay-kumar-actress-vidya-balan-was-furious-on-questions-on-pregnancy-she-said-i-am-not-a-child-making-machine/1755958/ ">प्रेग्नेंसी के सवाल पर जब बौखला गई थी अक्षय कुमार की ये एक्ट्रेस, कहा था- मैं बच्चा पैदा करने की मशीन नहीं हूं </a> )
-
बता दें कि कपल के घर साल 2020 दिसंबर में एक बच्ची ने जन्म लिया और उनके घर की खुशियां वापस आ गईं।