-
ब्रेड एक ऐसा इंग्रीडिएंट है जो लगभग हर घर में आसानी से मिल जाता है। इसकी खास बात यह है कि इससे कई तरह के टेस्टी और मजेदार स्नैक्स बनाए जा सकते हैं। चाहे कुछ मीठा खाने का मन हो या चटपटा, ब्रेड से आप हर फ्लेवर का स्नैक बना सकते हैं। (Photo Source: Pexels)
-
ये स्नैक्स हर मौके के लिए परफेक्ट हैं – चाहे वो बच्चों का लंच हो, दोस्तों के साथ टी-टाइम या वीकेंड पार्टी। आइए जानते हैं 9 ऐसे ब्रेड से बनने वाले सुपर डिलीशियस स्नैक्स जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको पसंद आएंगे। (Photo Source: Pexels)
-
ब्रेड ब्रुशेटा
इटालियन फ्लेवर का मजा लेना है तो ब्रेड ब्रुशेटा जरूर ट्राय करें। टोस्टेड ब्रेड पर टमाटर, लहसुन, मिंट और ऑलिव ऑयल डालें। ऊपर से थोड़ा सा नमक छिड़कें और तुरंत सर्व करें। (Photo Source: Pexels) -
ब्रेड चाट
कुछ चटपटा खाने का मन हो तो ब्रेड चाट एकदम बेस्ट है। ब्रेड को टोस्ट कर छोटे टुकड़ों में काटें और उस पर दही, चटनी, प्याज, टमाटर और चाट मसाला डालकर सर्व करें। (Photo Source: Freepik) -
ब्रेड पकोड़ा
अगर चाय के साथ कुछ गरमा-गरम चाहिए, तो ब्रेड पकोड़ा से बेहतर क्या? ब्रेड में आलू का मसाला भरें, बेसन के घोल में डुबोकर डीप फ्राई करें। चटनी के साथ मजा दुगुना हो जाएगा। (Photo Source: Pexels) -
ब्रेड पिज्जा
पिज्जा का क्रेविंग हो और समय कम हो, तो ब्रेड पिज्जा ट्राय करें। ब्रेड पर पिज्जा सॉस लगाएं, अपनी पसंद की सब्ज़ियां और चीज़ डालें, फिर टोस्ट या बेक करें। ऊपर से ऑरेगैनो और चिली फ्लेक्स डालना न भूलें। (Photo Source: Pexels) -
ब्रेड रोल
यह एक क्लासिक इंडियन स्नैक है। ब्रेड स्लाइस को बेलकर उसमें मसाला आलू या चीज़ भरें, रोल बनाएं और शैलो फ्राई करें। गरमा-गरम हरी चटनी या सॉस के साथ सर्व करें। (Photo Source: Freepik) -
ब्रेड उपमा
साउथ इंडियन स्टाइल में कुछ हटके ट्राय करना चाहते हैं तो ब्रेड उपमा बनाएं। ब्रेड को टुकड़ों में काटें, फिर प्याज, टमाटर, राई और मसालों के साथ भूनें। स्वाद और सेहत दोनों में बेहतरीन। (Photo Source: Freepik) -
चीजी गार्लिक ब्रेड
अगर कुछ झटपट और इंडल्जिंग खाने का मन हो, तो चीजी गार्लिक ब्रेड बेस्ट ऑप्शन है। मक्खन में कटा हुआ लहसुन और हर्ब्स मिलाएं, इसे ब्रेड पर लगाएं और ऊपर से चीज़ डालकर टोस्ट करें। सुनहरा होते ही सर्व करें। (Photo Source: Pexels) -
फ्रेंच टोस्ट
ब्रेकफास्ट के लिए परफेक्ट स्नैक है फ्रेंच टोस्ट। अंडा, दूध और दालचीनी मिलाकर ब्रेड को उसमें डिप करें और पैन में सुनहरा होने तक सेंकें। ऊपर से शहद या मेपल सिरप और फल डालें। (Photo Source: Pexels) -
ग्रिल्ड चीज़ सैंडविच
क्लासिक ग्रिल्ड सैंडविच में चीज़, प्याज़, शिमला मिर्च, नमक और काली मिर्च डालें। दोनों ब्रेड स्लाइस के बीच भरकर ग्रिल करें। ये बाहर से कुरकुरा और अंदर से मेल्टी होता है जो स्नैक्स के तौर पर बिल्कुल परफेक्ट है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: क्या एक ही तरह का सत्तू ड्रिंक पीकर हो गए हैं बोर? यहां देखें अलग-अलग फ्लेवर में बनने वाली 7 रेसिपी, शरीर भी रहेगा ठंडा और हेल्दी)