-
एक्शन-ड्रामा और सस्पेंस के साथ इंटीमेट सीन और बोल्ड कंटेंट पर बनी कुछ सीरीज ऐसी हैं, जिन्होंने चर्चा तो ज्यादा नहीं बटोरी, लेकिन उनकी कहानी अच्छी है।
-
अगर आप कोई मिनी वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो ये सिक्स सस्पेंस से भरी एक अच्दी सीरीज हैं। ये सीरीज आपको अंत तक बांधे रखेगी। मर्डर मिस्ट्री पर बनी ये सीरीज डिज्नी +हॉटस्टार पर है। इसकी कहानी एक फेमस बिजनेसमैन के मर्डर पर बनी है। जिसकी न्यू इयर ईव पर हत्या कर दी जाती है। मंदिरा बेदी का जबरदस्त रोल इसमें दिखेगा।
-
प्रॉस्टीट्यूट से प्यार, एक्ट्रा मैरिटल अफेयर और महिलाओं की मजबूरी पर बनी अ सूटेबल बॉय सीरीज, थोड़ी लंबी जरूर हैं, लेकिन 40 के दशक की स्थिति को समझना है तो ये सीरीज देख सकते हैं।
-
ठंडी और नीरस बताई जाने वाली एक पुलिस कांस्टेबल का अचानक से ड्रग्स माफियों को पकड़े के लिए प्रॉस्टीट्यूट बनना और तब खुद के अंदर के बोल्डनेस महसूस करने जैसे सब्जेक्ट पर शी वेब सीरीज बनी है।
-
‘अनपॉज्ड: नया सफर’ एक ऐसी सीरीज हैं,जिसमें 5 कहानियां हैं। ये सीरीज आम लोगों के जीवन में आई चुनौतियों और संघर्ष पर बनी है।
-
अगर आपको एक कॉमेडी सीरीज की तलाश है तो आपके लिए एमएक्स प्लेयर पर टीवीएफ पिचर्स बेस्ट रहेगी। पांच एपिसोड वाली इस सीरीज चार दोस्तों के बिजनेस स्टार्ट प्लान पर बेस्ड है।
-
मिनी वेब सीरीज में शामिल लस्ट स्टोरीज बहुत ही बोल्ड कंटेंट पर बनी है। इस सीरीज में असंतुष्ट महिलाएं अपनी खुशी के लिए क्या करती है, इस पर बेस्ड है। स्टूडेंट-टीचर लव से लेकर पति-पत्नी के बीच की बनी ये सीरीज काफी बोल्ड है।