-
अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान तक कई ऐसे स्टार्स हैं, जिन्होंने फिल्मों में रोल की मांग पर ही नहीं, बल्कि अपने फैंस की चाहत पर अपनी उम्र से छोटी एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस किया। इसमें से कई स्टार्स ऐसे हैं, जो 50 की उम्र पार करने के बाद भी अपनी फिल्मों में रोमांटिक रोल कर रहे हैं। तो चलिए देखते हैं कि इस लिस्ट में किन स्टार्स के नाम हैं।
-
अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ में अपने से 22 साल छोटी एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के साथ रोमांस किया था। इसे भी पढ़ें- हेमा मालिनी से लेकर तनुजा तक को बेटियों की शादी के बाद मिले दामाद के रूप में बेटे
-
सलमान खान ने फिल्म ‘वीर’ में जरीन खान के साथ रोमांस किया था। जरीन सलमान से 22 साल छोटी थीं। वहीं, सलमान फिल्म भारत में भी अपने से 27 साल छोटी दिशा पाटनी के साथ रोमांस करते नजर आए थे। इसे भी पढ़ें- हेमा मालिनी से डिंपल कपाड़िया तक कभी बेटे तो कभी पिता संग ऑनस्क्रीन कर चुकी हैं रोमांस
-
सनी देओल ‘सिंह साब द ग्रेट’ में उर्वशी रौतेला संग इश्क लड़ा चुके हैं। फिल्म के समय सनी की उम्र करीब 58 साल थी जबकि उर्वशी मात्र 19 साल की थीं। दोनों की उम्र में 39 साल का फासला था। इसे भी पढ़ें- हेमा मालिनी से सोनम कपूर-काजोल तक, देखिए अपनी शादी में दुल्हन बनकर कैसी आई थीं नजर
-
शाहरुख खान ने फिल्म ‘जीरो’ में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा संग काम किया था। इससे पहले फिल्म ‘जब तक है जान’ में भी वो अनुष्का के साथ नजर आए थे। अनुष्का, शाहरुख से उम्र में करीब 22 साल छोटी हैं। इसे भी पढ़ें- हेमा मालिनी से डिंपल कपाड़िया-अमृता सिंह तक की बड़ी बेटियों में दिखती हैं उनकी मां की झलक
-
नसीरुद्दीन शाह ने डर्टी पिक्चर में विद्या बालन के साथ रोमांस किया था। 2011 में रिलीज हुई इस फिल्म के समय विद्या की उम्र 32 साल की थी, जबकि नसीरुद्दीन शाह उस वक्त 60 साल के थे। दोनों की उम्र में करीब 28 साल का अंतर है।
-
अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘निशब्द’ में खुद से करीब 44 साल छोटी एक्ट्रेस जिया खान संग रोमांस किया था। तब अमिताभ 64 साल के थे और जिया मात्र 19 साल की थीं। Photos: Social Media
