-
छोटे पर्दे के कुछ सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने स्क्रीन पर तो भाई-बहन या मां-बेटे का किरदार निभाया, लेकिन असल जिंदगी में वह एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। यही नहीं, कुछ ने शादी के बाद भी ऑनस्क्रीन ऐसे किरदार निभाएं हैं। तो चलिए जानें इस लिस्ट में किन स्टार्स कपल का नाम शामिल है।
-
गौरी टोंक और यश टोंक ‘कहीं किसी रोज’ में भाई-बहन बने थे, लेकिन दोनों को सेट पर ही प्यार हुआ और दोनों शादी कर ली।
-
जिज्ञासा सिंह और मेहरजान माजदा ‘थपकी प्यार की’ में भाई बहन बने थे। लेकिन असल जिंदगी मे दोनों एक दूसरे को डेटिंग कर रहे हैं।
-
रेहाना पंडित और जीशान खान ‘कुमकुम भाग्य’ में मां-बेटे बने हैं, लेकिन रियल लाइफ में दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और ‘बिग बॉस’ ओटीटी में शिरकत करने के बाद दोनों ने अपने रिलेशनशिप को ओपन किया था।
-
हर्षद अरोड़ा और अपर्णा कुमार ने ‘मायावी मलिंग’ में मां-बेटे का रोल निभाया था। दोनों अब रिलेनशनिप में हैं।
-
कीश्वर मर्चेंट और सुयश राय ने ‘रिश्ता लिखेंगे हम नया’ में सुयश की बहन का किरदार अदा किया था, लेकिन दोनों ने साल 2016 में शादी के बंधन में बंधे गए थे।
-
कांची सिंह और रोहन मेहरा ने सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ऑनस्क्रीन भाई-बहन का किरदार निभाया था लेकिन सेट पर ही दोनों का प्यार शुरू हो गया था। हालांकि डेटिंग के कुछ सालों बाद वे एक-दूसरे से अलग हो गए । Photos: Social Media