-
8 महीने के बेबी बंप के साथ नेहा धूपिया ने अ थर्सडे की शूटिंग की थी। इस शूटिंग के वक्त उन्हें तमाम दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा था, लेकिन वह हार नहीं मानी।
-
बता दें कि नेहा ने जब अ थर्सडे फिल्म साइन की थी तब वह प्रेग्नेंट नहीं थीं। लेकिन कोरोना के चलते लॉकडाउन लग गया और इसी दौरान वह प्रेग्नेंट हो गई थीं।
-
नेहा लॉकडाउन से पहले फिल्म का कुछ पार्ट शूट कर चुकी थीं। प्रेग्नेंसी की जानकारी उन्होंने अपने डायरेक्टर को दी और पूछा कि क्या वह उनकी जगह किसी और को लेना चाहेंगे या उनके साथ फिल्म कंटिन्यू करेंगे?
-
नेहा ने भास्कर डॉटकॉम को दिए इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म एक प्रेग्नेंट कॉप की थी ही नहीं, लेकिन उनकी प्रेग्नेंसी के चलते पूरी स्क्रिप्ट को चेंज कर दिया गया था।
-
नेहा ने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर बेहज़ाद खंबाटा ने कहा कि ये फिल्म वह उन्हीं के साथ शूट करने वाले थे, इसलिए स्क्रिप्ट को चेंज कर प्रेग्नेंट कॉप पर कहानी लिखी गई।
-
नेहा का कहना था कि स्क्रिप्ट में ज्यादा नहीं, थोड़ा ही बदलाव करना पड़ा और एक दिन का री-शूट करना पड़ा और बाकी जो मेन पोर्शन उनके थे, वह शूट नहीं हुए थे। उनके किरदार को 8 महीने का प्रेग्नेंट के हिसाब से लिखा गया।
-
नेहा ने बताया कि प्रेग्नेंसी के पीक पर शूटिंग थोड़ी टफ थी। कई बार चला नहीं जाता था तो कई बार अपने जूते के फीते बांध नहीं पाती थी। इतना ही नहीं कई बार बैठना भी मुश्किल होता था।
-
बारिश में भीगना, ठंड लगना सब कुछ सहा था, लेकिन टीम के सपोर्ट से सब शूट होता गया।
-
Photos: Social Media
