-
हममें से कई लोग यह मानकर चलते हैं कि जो चीजें हमें रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल करने के लिए दी जाती हैं, वे पूरी तरह सुरक्षित हैं। लेकिन सच्चाई कुछ और ही है। (Photo Source: Pexels)
-
कई बार जो चीजें हमें “सेफ” बताई जाती हैं, वही हमारी सेहत और पर्यावरण के लिए सबसे ज्यादा नुकसानदायक साबित होती हैं। (Photo Source: Pexels)
-
आइए जानते हैं ऐसी 7 चीजों के बारे में जिन्हें आप सुरक्षित मानते हैं लेकिन वे बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं। (Photo Source: Pexels)
-
नॉन-स्टिक कुकवेयर (टेफ़लॉन)
नॉन-स्टिक बर्तन आसान कुकिंग के लिए पसंद किए जाते हैं। लेकिन जब इन्हें ज्यादा गर्म किया जाता है तो इनमें से जहरीली गैसें निकलती हैं, जो कैंसर और हार्मोनल असंतुलन जैसी बीमारियों से जुड़ी हैं। (Photo Source: Pexels) -
हैंड सैनिटाइजर
कोविड के बाद से सैनिटाइजर हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। लेकिन सच यह है कि कुछ सैनिटाइजर में मेथनॉल या बेंजीन जैसे तत्व पाए गए हैं, जिन्हें कई देशों में बैन किया जा चुका है। (Photo Source: Unsplash) -
टैप वॉटर (नल का पानी)
हम सोचते हैं कि नल से आने वाला पानी शुद्ध है, लेकिन अमेरिका के हजारों इलाकों में पानी में लेड और PFAS (फॉरएवर केमिकल्स) की मात्रा पाई जाती है, जो शरीर के लिए बेहद खतरनाक है। (Photo Source: Unsplash) -
प्लास्टिक कंटेनर में खाना गर्म करना
माइक्रोवेव में प्लास्टिक के डिब्बों को गर्म करना बेहद आम है। लेकिन ऐसा करने से माइक्रोप्लास्टिक्स और हानिकारक केमिकल्स खाने में घुल जाते हैं, जो हार्मोन संबंधी बीमारियां और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं पैदा करते हैं। (Photo Source: Unsplash) -
स्क्रीन से निकलने वाली ब्लू लाइट
मोबाइल, लैपटॉप और टीवी स्क्रीन से निकलने वाली ब्लू लाइट हमारी नींद की गुणवत्ता को खराब करती है, मेलाटोनिन को दबाती है और आंखों की उम्र को तेजी से बढ़ा देती है। (Photo Source: Unsplash) -
एयर फ्रेशनर
महकदार घर कौन नहीं चाहता? लेकिन एयर फ्रेशनर में मौजूद फ्थैलेट्स (Phthalates) और VOCs सांस की बीमारियां, अस्थमा और हार्मोनल असंतुलन जैसी समस्याएं पैदा कर सकते हैं। (Photo Source: Unsplash) -
ऑक्सीबेंजोन वाले सनस्क्रीन
धूप से बचाव के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कई सनस्क्रीन में ऑक्सीबेंजोन पाया जाता है। यह हार्मोनल समस्याएं पैदा करने के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी खतरनाक है। हवाई के कुछ हिस्सों में इसे बैन भी किया जा चुका है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: नाखून पीले हो रहे हैं? जानें इसके 7 मुख्य कारण और बचाव के आसान तरीके)