-
Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के सभी किरदार दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुके हैं। दर्शक इन्हें इतना प्यार करते हैं कि इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए भी वो बहुत उत्सुक रहते हैं। इस स्टोरी में आगे की स्लाइड्स में जानिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा की स्टार कास्ट के लाइफपार्टनर के बारे में –
-
शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी (Dilip Joshi Wife Name) की पत्नी का नाम जयमाला जोशी (Jaymala Joshi) हैं। खबरों की मानें तो जयमाला हाउसवाइफ हैं।
-
शो में जेठालाल की पत्नी के किरदार में दयाबेन उर्फ दिशा वकानी को बहुत पसंद किया जाता है। आपको बता दें कि दिशा की शादी मयूर पाडिया (Disha Vakani Husband) से हुई है। मयूर सीए हैं।
-
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सबसे पसंदीदा किरदारों में से एक हैं – पत्रकार पोपटलाल उर्फ श्याम पाठक। शो में कुंवारे व्यक्ति का रोल निभाने वाले श्याम की पत्नी का नाम रेशमी हैं। उन्होंने लव मैरिज की थी।
-
माध्वी भाभी उर्फ सोनालिका जोशी ने समीर जोशी से शादी की है। आपको बता दें कि उनकी दो बेटियां भी हैं।
-
शो के सबसे खास किरदारों में से एक हैं तारक मेहता उर्फ शैलेश लोढ़ा। शैलेष की पत्नी का नाम स्वाति हैं। उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम स्वरा है।
शो में कोमल भाभी का किरदार अंबिका रंजनकर निभा रही हैं। अंबिका के जीवनसाथी का नाम अरुण रंजनकर है। फोटो साभार – सोशल मीडिया